RANCHI: पुलिस इन दिनों किस दिशा में काम कर रही है, इसकी बानगी बीती रात देखने को मिली। शुक्रवार रात बरियातू थाना से सटे पांच दुकानों में चोरों ने हाथ साफ कर लिया और थाना प्रभारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। रांची पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना लाजिमी है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, रविवार को जब दुकानदार दुकान खोलने आए तब टूटे ताले देख कर चौंक गए, क्योंकि थाने के ठीक सामने इस वारदात को अंजाम दिया गया और पुलिस को कानों कान तक खबर तक नहीं हुई। जबकि बाउंड्री से सटे जवानों के रहने की व्यवस्था है। जिले में पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस आम लोगों पर ही दोष मढ़ रही है। दरअसल, बीती रात बरियातू थाना के सामने पांच दुकानों में चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। पांच दुकानों में चोर लगभग डेढ़ घंटे तक चोरी करते रहे और पुलिस सोती रही। चोरों ने सुधा दुकान से लगभग 35 हजार रुपए कैश समेत कई दुकानों से सामानों की चोरी कर ली है।

Posted By: Inextlive