Nowdays many more computer companies are selling Tablet computer all of them have different features quality & service standard. in this scenario you should consider on some points before purchasing a tablet. so that you may remain satisfy for a long time.


पिछले कुछ सालों में मूवबिलिटी में कंप्यूटर पर काम करने वाले प्रोफेशनल्स के बीच लैपटॉप, नोटबुक पीसी और फिर नेटबुक / आईपैड / टेबलेट पीसी जैसे छोटे कंप्यूटर सिस्टम काफी लोकप्रिय हो गए हैं. सभी ऑफिस प्रोफेशनल्स ऐसा पीसी ही रखना चाहते हैं जो काफी हल्का हो और उनके सारे जरूरी काम भी कर सके. अब ऐसे में टेबलेट पीसी सिस्टम की डिमाण्ड पिछले दिनों में काफी बढ़ गई है, और बड़े कंप्यूटर मैन्यूफैक्चर्र जैसे डेल, ऐसेर, एचपी और सोनी के अलावा कई और देशी विदेशी कम्पनियां भी टेबलेट पीसी के बाज़ार में कूद पड़ी हैं.नतीजा यह है कि खरीद्दारों के पास ऑप्शन तो बहुत आ गए हैं लेकिन लोग टेबलेट के क्वालिटी फीचर्स और दूसरी सुविधाओं को लेकर कन्फ्यूज़ भी हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि टेबलेट कंप्यूटर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.....


टेबलेट पीसी जितने इस्तेमाल में आसान हैं उतने ही अन्दर से कॉम्प्लेक्स हैं, इसका मतलब एक बार खरीदने के बाद आप टेबलेट पीसी के फीचर्स और डिवायसेस में कोई बदलाव नहीं कर सकते. ऐसे में ध्यान रखना जरूरी है कि कौन सी कम्पनी ज्यादा फीचर्स कम कीमत में दे रही हो जो लम्बे समय तक उपयोगी साबित हो सकें. आजकल टेक्नोलॉजी हर 6 महीने में बदल सकती है, इसलिए अपने फ्यूचर यूज़ प्रॉस्पेक्ट्स को देखें न कि दूसरों की देखा देखी खरीददारी करें. आजकल तमाम इंटरनेट साइट्स जैसे Ebay, AmaZon आदि इंटरनेट शॉपिंग की बेहतर सुविधा भी देने लगी हैं. खरीदने का निर्णय करने से पहले इन्हे भी जॉंच लें, तो आपको बेहतर डील मिल सकती है. - टेबलेट पीसी या नेटबुक की अधिकतर डिवाइसेस आसानी से न तो हर शहर में उपलब्ध हैं और न ही इन्हे आसानी से अपनी जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है, इसके अलावा अधिकांश टेबलेट पीसी की सर्विसिंग की सुविधा भी सभी शहरों में नहीं है, ऐसे में टेबलेट में कोई खराबी आने पर अगर उसकी सर्विस कराने में आपको एक महीना या अधिक लग गया तो आपके काम का क्या होगा, ये आप अच्छा समझ सकते हैं. इसलिए टेबलेट खरीदते समय कम्पनी के सर्विस सेन्टर की नज़दीक उपलब्धता का ध्यान जरूर रखें.

- इनके अलावा यह भी देखना ज़रूरी है कि कौन से टेबलेट पीसी के साथ कितने अतिरिक्त फीचर्स और एप्लीकेशन्स उपलब्ध हैं, जो मार्केट ब्रांण्ड के लिहाज से उपयोगी और बेहतर हो. इस मामले में कुछ विशेष ब्राण्डेड टेबलेट पीसी ही कॉम्पटीशन में सबसे उपर हैं, जैसे एपल आईपैड और डेल के नेटबुक कंप्यूटर आदि. टेबलेट पीसी के फीचर्स और खूबियों में लचीलापन होना भी जरूरी है ताकि अलग यूज़र की सुविधानुसार इनमें थोड़े बहुत बदलाव किए जा सकें. अगर आप इन बातों का ध्यान रखें तो आप अपने टेबलेट पीसी के साथ ज्यादा दिनों तक संतुष्ट रह सकते हैं.

Posted By: Chandramohan Mishra