-2014 में अन्य कैटेगरी के तहत किया था वोट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव में इस बार थर्ड जेंडर भी अहम रोल प्ले करेगा. गौरतलब है कि थर्ड जेंडर को अलग से मान्यता मिलने के बाद पहली बार मेल-फीमेल के साथ ही 2017 में थर्ड जेंडर के रूप में वोटिंग काउंट किया गया. इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान थर्ड जेंडर को अन्य की कैटेगरी में वोटिंग करने का मौका मिला था.

2017 में विस में किया था वोट

2017 में थर्ड जेंडर के रूप में मान्यता मिलने के बाद तीन विधानसभा प्रतापपुर, हंडिया, इलाहाबाद साउथ में वोटिंग का प्रतिशत अलग काउंट किया गया. जबकि 2014 में भी इन्हीं विधान सभा में अन्य की कैटेगरी में थर्ड जेंडर के वोट काउंट किए गए. ऐसे में इस बार 2019 के लोक सभा चुनाव के दौरान थर्ड जेंडर के रूप में पहचान मिलने के बाद इनके वोटिंग प्रतिशत के बढ़ने के आसार हैं.

फैक्ट फाइल

28527 थी देश में 2014 में थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या

41292 हो गई वर्तमान में थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या देश में

7111 रही 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे यूपी में अन्य कैटेगरी में वोट करने वाले थर्ड जेंडर की संख्या

8426 हो गई 2019 में होने वाले लोक सभा चुनाव में यूपी में वोटिंग करने वाले रजिस्टर्ड थर्ड जेंडर की संख्या

1.89 रहा इलाहाबाद व फूलपुर की लोकसभा सीट में 2014 में वोट करने वाले अन्य कैटेगरी के वोटर्स का प्रतिशत

1.52 रहा 2017 में जिले की तीन विधान सभा सीट में थर्ड जेंडर के रूप में वोट करने वाले वोटर्स का प्रतिशत

Posted By: Vijay Pandey