ठंडी हवाएं बर्फ और घास से ढकी हुई पहाडि़यां पानी के झरने और सीसे सी साफ नदी को जो भी देखे दिवाना हो जाये। जनाब हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश की उन वादियों की जहां हवाओं मे घुली मोहब्‍बत की खुशबू को आप भी महसूस कर सकते हैं। यहां आकर हर कोई इनकी खूबसूरती मे ढूब जाता है। हम आप को आज इस खूबसरत भरी जगह की एक ऐसी डरावनी तस्‍वीर दिखाएंगे जिसे देखकर अच्‍छों-अच्‍छों की रूह कांप जाती है। हम आप को मनाली-लेह मार्ग पर पड़ने वाले इस डरावनी जगह के बारे मे बताने जा रहे हैं जो आप के रोंगटे खड़े कर देगी।


मनाली लेह मार्ग पर है ईंटो से बना है भूत का घर
मनाली लेह मार्ग पर करीब 17,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। इसी मार्ग पर भूत का एक छोटा सा घर है। भूत के इस घर के सामने मिनरल वाटर और सिगरेट रखने के बाद ही लोग आगे का सफर तय कर पाते हैं। यात्रियों का कहना है कि जो लोग ऐसा नही करते हैं उनके लिए आगे यात्रा बेहद कठिन हो जाती है। इस स्थान के बारे मे एक कहानी भी प्रचलित है। यहां के निवासियों की माने तो इस स्थान पर करीब 20 साल पहले एक ट्रक ड्राइवर की गाड़ी खराब हुई थी। उस समय ये मार्ग इतना व्यस्त नहीं था। एक दो गाडि़यां ही इस रूट से होकर जाती थीं। ड्राइवर अपने साथी क्लीनर को छोड़ कर पास के गांव में मदद मांगने के लिए चला गया। ड्राइवर जब मदद लेकर लौट ही रहा था कि उसी समय जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra