दिल्ली में क्यों गर्माए 'बुलेट राजा' मिलिए 'कौन बनेगा करोड़पति' के सातवें सीज़न की पहली महिला करोड़पति से और नीतू चंद्रा की ग्रीक फ़िल्म. ख़बरें मुंबई डायरी में.


"जब हम आएंगे तो गर्मी बढ़ जाएगी". कुछ ऐसा ही डायलॉग है सैफ़ अली ख़ान का उनकी आने वाली फ़िल्म 'बुलेट राजा' में और इसे सही सिद्ध कर दिखाया उन्होंने दिल्ली में जब उनके एक समारोह में माहौल वाक़ई गर्मा गया.


दरअसल दिल्ली चुनाव आयोग के एक समारोह में सैफ़ अली ख़ान और सोनाक्षी सिन्हा को पहुंचना था. वहां मीडिया का जमावड़ा हो गया लेकिन सैफ़ और सोनाक्षी एक-दो नहीं बल्कि पूरे चार घंटे देर से पहुंचे. इस पर वहां मौजूद पत्रकारों के सब्र का बांध टूट गया और सब 'सैफ़ गो बैक' के नारे लगाने लगे और उनसे माफ़ी मांगने को कहने लगे. इस पर सैफ़ ने माफ़ी मांगने से साफ़ तौर पर इनकार कर दिया और उन्होंने कहा, "मैं माफ़ी नहीं मागूंगा. ये मेरी ग़लती नहीं थी. मैं ट्रैफ़िक में फंस गया था. मुझे लगता है कि सितारों को दिल्ली आना ही नहीं चाहिए. ये मेरी दिल्ली में आख़िरी विज़िट थी. अब मैं सिर्फ़ मुंबई में ही इंटरव्यू दिया करूंगा."

उन्होंने ये भी कहा कि ग़लती चुनाव अधिकारियों की है कि उन्होंने आख़िरी समय में उन्हें न्यौता भेजा. सैफ़ और सोनाक्षी को इस समारोह में लोगों को वोटिंग के प्रति जागरुक बनाने के अभियान के तहत बुलाया गया था. इन दोनों के अलावा अभिनेता जिमी शेरगिल और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया भी मौजूद रहे. हालांकि बाद में दिल्ली के एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि सैफ़ ने इस मामले पर माफ़ी मांग ली है.'केबीसी-7' की महिला करोड़पतिमशहूर टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सातवें संस्करण को पहली महिला करोड़पति मिल गई हैं. इस सत्र के आख़िरी एपिसोड में उत्तर प्रदेश की फ़िरोज़ फ़ातिमा ने एक करोड़ रुपए की इनामी राशि जीती. 22 साल की फ़िरोज़ विज्ञान की छात्रा हैं और इनाम जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वो अपने पिता के इलाज के लिए गए लोन को चुकाएंगी और बचे पैसे से बिज़नेस करेंगीं. रविवार, एक दिसंबर को इस एपिसोड का प्रसारण होगा.नीतू की ग्रीक फ़िल्म

हिंदी, भोजपुरी, तमिल और तेलुगू फ़िल्में करने के बाद अब अभिनेत्री नीतू चंद्रा एक ग्रीक फ़िल्म में दिखाई देंगीं. 'ब्लॉक 12' नाम की इस फ़िल्म में नीतू ने एक हिंदू देवी की भूमिका निभाई है. फ़िल्म गोवा में चल रहे 44वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में दिखाई जा रही है. ग्रीक और भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में अंतर के बारे में पूछने पर नीतू ने कहा कि ग्रीक फ़िल्म इंडस्ट्री बेहद अनुशासित है लेकिन बॉलीवुड की तुलना में इसके पास बेहद सीमित संसाधन है और पैसों की कमी है. नीतू अभिनय के अलावा फ़िल्म निर्माता भी बन गई हैं और हाल ही में उन्होंने एक भोजपुरी फ़िल्म का निर्माण भी किया है जो रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रही है.

Posted By: Kushal Mishra