25 साल का Tom Turcich न्‍यू जर्सी का रहने वाला एक आम इंसान ही है। इनको खास बनाता है इनका ट्रैव्‍लिंग का जुनून। जी हां इनको इस कदर घूमने का शौक सवार हुआ है कि उन्‍होंने 'वर्ल्‍ड वाक' नाम का एक चैलेंज ले लिया है। इस चैलेंज में वो पैदल ही 5 साल के अंदर 7 महाद्विप घूमेंगे। ऐसा वो मकसद को ध्‍यान में रखकर कर रहे हैं। आप भी इस मकसद को सुनेगे तो एकबारगी इस बात को सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।



जरूरत का है सारा सामान
इस यात्रा को टॉम ने 2 अप्रैल 2015 को शुरू की थी। अबतक 466 दिन बीत चुके हैं जिसमें उन्होंने 6300 माइल कवर कर लिया है। फिलहाल वो Ecuador से Uruguay जा रहें है। यहां पर वो अपने कुछ रिलेटिव से मिलेंगे। अपने साथ टॉम ने जरूरत का सारा सामान रख रखा है।

इसलिए शुरू की ये वर्ल्ड वाक
टॉम की इस यात्रा के पीछे का मकसद दिल को छू लेने वाला है। दरअसल उनकी करीबी दोस्त Annemarie के 17 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गई थी। दोस्त की इस मौत से टॉम को अहसास हुआ की जिंदगी कितनी अप्रत्याशित है। इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। बस इसके बाद ही उन्होंने फैसला लिया कि वो समय को बर्बाद नहीं करेंगे और जिंदगी को खुल कर जीएंगे। टॉम Karl Bushby जिन्होंने भी दुनिया घूमने का फैसला लिया था से प्रेरित हुए और उन्होंने भी वर्ल्ड वाक करने का फैसला लिया।

तस्वीरें कर रहा शेयर
टॉम अपनी इस बेमिसाल यात्रा की कई शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुका है और कर भी रहा है। वह अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी यात्रा की सारी अपडेट देता रहता है। उसने अब तक कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma