कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डन मैदान पर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर कुलदीप यादव ने इतिहास रचा। किसी वनडे मैच में यह कारनामा करने वाले चेतन शर्मा व कपिल देव के बाद वह तीसरे भारतीय गेंदबाज है। चलिए हम जानते हैं कि आखिरकार सबसे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक किसने ली थी। वैसे क्रिकेट इतिहास में अब तक सात बार ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हैट्रिक ली जा चुकी है।

यह कारनामा पाकिस्तानी गेंदबाज जलालुद्दीन ने किया था। जब 1982-83 में हैदराबाद, सिंध में उन्होंने तीन ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता दिखाया था। दूसरी बार भी यह कारनामा पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम ने किया। शारजाह में 1989-90 में अकरम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने।

 

 

क्रिकेट में नए नियम लागू, 5 मौके जब आईसीसी ने बदल दिया क्रिकेट का खेल

इसके बाद यह कारनामा वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर, न्यूजीलैंड के शेन बांड, श्रीलंका के लसित मलिंगा व इंग्लैंड के स्टीवन फिन दोहरा चुके हैं। भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज हैं। दक्षिण एशियाई गेंदबाजों ने सर्वाधिक चार बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहराया है।

पहले भी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ चुका है 17 साल का पृथ्वी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra