- कोतवाली में क्रेडिट कार्ड डिएक्टिवेट कराने के बहाने 50 हजार पार, स्वरूप नगर में भी ऑनलाइन ठगी

KANPUR: ऑनलाइन ठगों ने सिविल लाइंस और स्वरूप नगर में दो महिलाओं को निशाना बना उनके खाते से हजारों रुपए पार कर दिए। सिविल लाइंस निवासी रोहताश डालमिया की पत्‍‌नी राधा के मोबाइल पर 10 सितंबर को एक फोन आया। फोन करने वाली लड़की ने खुद को एक्सिस बैंक की क्रेडिट कार्ड डिवीजन का कर्मचारी बताते हुए उनका क्रेडिट कार्ड डिएक्टिवेट कर नया कार्ड भेजने की बात कही। इसी बताने उसने मैसेज भेज कर 4 अंकों का ओटीपी नंबर भी भेज दिया। राधा ने पहले तो मना किया,लेकिन बाद में बातों में उलझ कर ओटीपी बता दिए। इसके कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से क्रेडिट लिमिट से भी ज्यादा 50 हजार रुपए निकल गए हैं। रोहताश डालमिया ने एसएसपी से इसकी शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली थाने में आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर स्वरूप नगर थाने में भी एक महिला ने 17 हजार रुपए खाते से निकल जाने की शिकायत दर्ज कराई। महिला के मुताबिक फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बता कर ठगी कर ली।

Posted By: Inextlive