3 दिन में दूसरी पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी।

patna@inext.co.in
PATNA : फिर पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तीन दिन में मिली इस दूसरी धमकी ने सुरक्षा अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। दो दो बार धमकी भरे कॉल आने से सुरक्षा एजेंसियों ने व्यवस्था चौकस कर दी है और धमकी देने वालों की तलाश जा रही है। कॉल का लोकेशन मुम्बई मिला है।

फिर बोला रखा गया है बम

सूत्रों का कहना है कि दोपहर में कॉल आई उसमें कहा गया कि पटना एयरपोर्ट पर बम रखा गया है। बम को कल तक यानी सोमवार तक में ब्लास्ट कर दिया जाएगा। धमकी भरे इस कॉल के बाद से गो एयर के मुंबई ऑफिस में हड़कंप मच गई। बगैर किसी देरी के पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर और सीआईएसएफ के कमांडेंट को जानकारी दी गई। फिर पटना पुलिस को बताया गया। इसके बाद अफरा तफरी के बीच बम की तलाश शुरु हो गई लेकिन कहीं भी कोई संदेह उत्पन्न करने वाली वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने डॉग और बम स्क्वायड की मदद से घंटो तलाश की। पुलिस का दावा है कि कॉल फाल्स है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी 7 सितंबर को भी मिली थी। पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजेंद्र लाहोरिया के ऑफिस में उस दिन फोन आया था और फोन करने वाले ने बिल्डिंग में बम रखे जाने की बात कही थी।

आरक्षण की मांग में हिंसा पड़ी महंगी, कोर्ट ने हार्दिक पटेल संग तीन लोगों को दो साल की जेल की सजा सुनाई

अपने इन 5 नए वीडियो से मौज करने को बोले वायरल वीडियो स्टार हार्दिक पटेल, पढ़ें 5 खास बातें

Posted By: Mukul Kumar