श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चश्वद्दस्न्क्त्रन्ढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: बेगूसराय के बखरी अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण में हो रही देरी को लेकर शुक्रवार से अधिवक्ता अनशन पर हैं। इस बीच अनशन पर बैठे अधिवक्ता सहदेव महतो, राजकुमारी देवी और गौरव कुमार की तबीयत बिगड़ गई। रक्तचाप में कमी, बुखार और पेट की गड़बड़ी की शिकायत पर डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जांच की। स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व बखरी पीएचसी के डॉक्टर मो। कलाम कर रहे हैं।

रजनीकांत बोले, अधिकारी जल्दी करें अमल

शनिवार को समाजसेवी रजनीकांत पाठक ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि बखरी अनुमंडल पदाधिकारी को अपनी हठधर्मिता छोड़ अधिवक्ताओं की मांग पर बिना देर किए अमल करनी चाहिए। अधिवक्ता संघ के महासचिव सुरेंद्र केशरी ने बताया कि अनशन को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। सम्मानजनक समझौता नहीं पर अनुमंडल के सभी अधिवक्ता अनशन पर बैठेंगे। अनशन कर रहे अधिवक्ता मधुसुदन महतो ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के सामने दो एकड़ से अधिक सरकारी जमीन खाली होने के बाद भी अमल नहीं होना चिंताजनक है। भाकपा अंचल मंत्री शिव सहनी, एआइवाइएफ के जितेंद्र जीतु, संजय राय, बजरंग दल के लल्लू पटेल, विनोद शर्मा आदि ने अनशन का समर्थन किया। संचालन अधिवक्ता मनोहर केशरी कर रहे थे।

Posted By: Inextlive