- 400 बोरी इफको यूरिया खाद की बोरियां बरामद

BUXAR/PATNA: बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव से कालाबाजारी के लिए ट्रक पर लाया गया इफको यूरिया खाद को कालाबाजारी करते हुए स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया। खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों द्वारा विगत कई दिनों से लगातार शिकायत की जा रही थी। शिकायत पर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। कला बाजार की नीयत से लाए गए खाद को गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया है।

आरा रैक प्वॉइंट से किया था उठाव

थानाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि इफको ब्रांड का यूरिया खाद की खेप आरा रैक प्वाइंट से उठाया गया है। यह खाद निबंधित या सरकारी दुकान के लिए उठाया गया था। जो तस्करों द्वारा अकबरपुर पैक्स गोदाम के पास रविवार की शाम ट्रक खड़ा कर पिकअप पर उतारा जा रहा था। तभी रात्रि आठ बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद गश्ती में निकले पुलिस दल को भेजा गया। मौके पर पुलिस के पहुंचते ही ट्रक और पिकअप चालक फरार हो गया। जबकि, ट्रक पर मौजूद त्रिभुवन प्रसाद गुप्ता ग्राम कोचस, मुसाफिर सिंह पिता जीतन सिंह ग्राम अकबरपुर और ट्रक का खलासी फिरोज खान ग्राम बीबीगंज जिला भोजपुर को पकड़ लिया गया। साथ ही, खाद लदा ट्रक बीआर 03के-9042 और पिकअप बीआर 24जी 6894 को जब्त कर राजपुर थाना लाया गया। इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णा नंद चक्रवर्ती के निर्देश पर सोमवार की सुबह पहुंचे प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण प्रसाद एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि, ट्रक पर लदा 300 बोरी यूरिया और पिकअप पर लदा 50 बोरी यूरिया बरामद कर लिया गया है। इस बरामदगी के बाद क्षेत्र के सभी खाद विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive