फर्जी कागजात के आधार पर सरकारी जमीन बिक्री करने का आरोप

Meerut। बेशकीमती सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनवाकर उन्हें बेचने के आरोप में मंगलवार को एक भूमाफिया समेत तीन पर कंकरखेड़ा थाने में केस दर्ज हुआ है। भूमाफिया पर कंकरखेड़ा क्षेत्र में मार्शल पिच,

गांव नंगलाताशी और दांतल में जमीन बेचने का आरोप है।

आरोपियों में चिह्नित भू-माफिया भी

कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के मार्शल पिच निवासी मुर्सलीन ने मंगलवार को श्रद्धापुरी निवासी क¨वद्र चौधरी और उसके भाई सहित दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोप है कि कई साल पहले क¨वद्र ने अपने साथियों संग मिलकर मार्शल पिच, गांव नंगलाताशी और दांतल में सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन पर प्लॉट काटे थे। वर्तमान में बिक्री की गई जमीन पर अब कालोनी बसी हुई है। सोमवार को मुर्सलीन प्रशासनिक अफसरों से मिला, जिसके बाद आरोपी पर केस दर्ज करने के आदेश हुए। बता दें कि कविंद्र मेरठ के चिह्नित भू-माफिया में से एक है। वहीं शिकायतकर्ता मुर्सलीन ने भूमाफिया और उसके गुर्गों से जान का खतरा कंकरखेड़ा थाना पुलिस के समक्ष जताया है। उसने अपनी और अपने परिजनों की जान को खतरा देखते हुए डीएम से सुरक्षा की

गुहार भी लगाई है।

मुर्सलीन की तहरीर पर भू माफिया

क¨वद्र चौधरी समेत तीन अन्य पर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

महेश कुमार, कार्यवाहक एसओ,

कंकर खेड़ा

Posted By: Inextlive