Meerut: नामांकन और नाम वापसी के बाद कॉलेजों में चुनाव की स्थित स्पष्ट हो रही है. एनएएस कॉलेज में 24 ने नामांकन किया था जबकि नाम वापसी के बाद अब मैदान में 17 प्रत्याशी बचे हैं. वहीं शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज में सिर्फ एक नाम वापसी के बाद 19 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं आरजी कॉलेज में नाम वापसी और स्क्रूटनी के बाद मैदान में 14 में से 12 प्रत्याशी बचे हैं. जबकि दो का नामांकन अवैध पाया गया जिसे रद कर दिया गया.


दो जगह एडमिशन का आरोपएनएएस कॉलेज में शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि एनएसयूआई के बैनर तले अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे राहुल कौशिक और महामंत्री पद के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का एडमिशन किसी अन्य कॉलेज में भी है। एक साथ दो कॉलेजों में एडमिशन के आरोप में नियमानुसार पर्चा कैंसल होना चाहिए। आरोप है कि कॉलेज प्रशासन जानबूझ कर प्रत्याशियों का पर्चा कैंसल नहीं कर रहा है। इस बात पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने घंटों तक कॉलेज में बवाल किया। हालांकि कॉलेज द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि राहुल कौशिक को कंडीशनल राहत दी गई है। शिकायत सही पाए जाने पर पर्चा कैंसल हो सकता है।यहां तो डराया जा रहा है


वहीं आरजी कॉलेज में भी चुनाव के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। छात्र संगठनों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन सिर्फ दिखावे के लिए चुनाव करा रहा है। भीतर ही भीतर प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है। उन्हें कॉलेज परिसर में प्रचार करने तक की अनुमति नहीं दी जा रही है। विरोधी गुटों का कहना है कि कॉलेज प्रिंसीपल अपनी मर्जी से चुपचाप चुनाव करा रही है। जो भी प्रचार करने के लिए जाता है उसे वापस भगा दिया जाता है। वहीं सपा प्रत्याशी प्रिंसी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। बताया गया कि प्रिंसी की बैक होने के बाद भी उसका नामांकन कैंसल नहीं किया गया। एनएएस में ये हुए बाहरवहीं एनएएस कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अंकित राणा। उपाध्यक्ष पद पर मोहित कुमार, भारती तोमर और प्रीति। महामंत्री पद पर अरूण सोम, अमित कुमार। कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र गिरी स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद चुनावी रेस से बाहर हो गए हैं।ये आरजी में आउट हुएवहीं आरजी कॉलेज में अवैध पाए जाने के बाद शैफाली और शैली बसोरे का नामांकन रद किया गया है। चुनाव अधिकारी रेखा सारस्वत का कहना है कि दोनों ने गलत तरीके से नामांकन किया था।मंगल पांडे में सिर्फ एकबाकी कॉलेजों की तुलना में शहीद मंगल पांडे महिला डिग्री कॉलेज में सिर्फ कए ही प्रत्याशी चुनावी रेस से बाहर हुई है। यहां पर संयुक्त सचिव पद की प्रत्याशी संध्या रेस से आउट हो गई है।एनएसयूआई का आरजी में पैनलअध्यक्ष - सोनम गुर्जरउपाध्यक्ष - अपराजिता दयालमहामंत्री - ज्योति कंसलआरजी कॉलेज में फाइनल प्रत्याशियों की लिस्टअध्यक्ष - प्रिंसी शर्मा, अंजली यादव, सोनमउपाध्यक्ष - अपराजिता दयाल, पल्लवी राणा

महामंत्री - ज्योति कंसल, निधि कुमारी, शैली टीट्स, आस्था यादवसंयुक्त सचिव - महिमाकोषाध्यक्ष - मीनाक्षी, कामिनीएनएएस कॉलेज में फाइनल प्रत्याशियों की लिस्टअध्यक्ष - अभिषेक गौतम, पुनीत कुमार, राहुल कौशिक, विवेक शर्माउपाध्यक्ष - रजनी तोमर, श्वेता, शिखा शर्मामहामंत्री - अभिषेक कुमार, चिराग चिकारा, दिग्विजय सिंहसंयुक्त सचिव - बॉबी कुमार, लवी जॉर्ज एल्बर्ट, विनोद कुमारकोषाध्यक्ष - कपिल शर्मा, कुलदीप जीनवाल, तेज नाथ पांडेय, नासिर अलीशहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज में फाइनल प्रत्याशियों की लिस्टअध्यक्ष - मानसी यादव, आरजू चपराना, चंादनी, फरीदाउपाध्यक्ष - रूबिया खातून, सोनम, डोली, अंजुममहामंत्री - गरिमा शर्मा, नेहा, रंजीता रस्तौगी, रुखसार रहीससंयुक्त सचिव - शबनम, कीर्ति सिंह, पूनमकोषाध्यक्ष - शिल्पा सांगवान, गीता रानी, कोमल रानी, मेघा शर्मा

Posted By: Inextlive