मेंस के रिजल्ट में 1993 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आखिर वह घड़ी आ ही गई, जिसका अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार था। सोमवार (10 दिसम्बर) को सुबह 09 बजते ही उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) में स्टेट लेवल की सबसे बड़ी परीक्षा पीसीएस 2016 के इंटरव्यू प्रॉसेस की शुरुआत हो जाएगी। इंटरव्यू 24 जनवरी तक चलेगा। यदि सबकुछ ठीक रहा तो जनवरी के अंत तक आयोग पीसीएस का फाइनल रिजल्ट भी जारी कर सकता है।

दो साल बाद आया था परिणाम

-यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने 16 नवम्बर को पीसीएस मेंस-2016 का परिणाम घोषित किया था।

-यह परीक्षा परिणाम दो साल बाद जारी हो सका था।

-कुल 1993 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है।

-डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी समेत विभिन्न प्रकार के 633 पद हैं शामिल।

-पीसीएस मेंस की परीक्षा बीस सितंबर से पांच अक्टूबर 2016 के बीच हुई थी।

-कुल 12,109 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी हाईकोर्ट के आदेश पर रोक

-मुख्य परीक्षा के बाद नौ दिसंबर 2016 को हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों को लेकर दाखिल याचिका पर आदेश दिया।

-आदेश में प्री में पूछे गए चार प्रश्नों को हटाने और एक प्रश्न के उत्तर के दो विकल्पों को सही मानते हुए प्री का परिणाम संशोधित करने का आदेश था।

-आदेश के खिलाफ आयोग की ओर से सुप्रीम कोर्ट में की गई एसएलपी पर कोर्ट ने परिणाम संशोधन संबंधी हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी।

पीसीएस 2016 परीक्षा एक नजर में

633 कुल पद

20 मार्च पीसीएस प्री 2016

4,36,413 कुल आवेदक

2,50,696 परीक्षा में शामिल हुए

27 मई 2016 पीसीएस प्री का परिणाम

14,615 मुख्य परीक्षा के लिए सफल

20 सितंबर से 05 अक्टूबर 2016 के मध्य मुख्य परीक्षा-

12,897 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे

इटरव्यू में ये लाना होगा साथ

-उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थी को पिता पक्ष से सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र।

-उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को दावे के समर्थन में निर्धारित नवीनतम प्रारूप पर जारी प्रमाण पत्र।

-केन्द्र अथवा राज्य सरकार के कार्यरत अभ्यर्थियों को सेवायोजक द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र।

ऑनलाइन भरे गए फॉर्म सेट को मुद्रित करके उसके साथ शैक्षिक अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियों का एक सेट, उस फॉर्म सेट के प्रत्येक पृष्ठ पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर कर एवं राजपत्रित अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित फोटो की दो प्रति तथा 04 फोटो लेकर यमुना भवन में पहुंचना होगा।

-अंजू कटियार, परीक्षा नियंत्रक यूपी लोक सेवा आयोग

Posted By: Inextlive