उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में होनी वाली बारिश का असर मैदानी इलाकों में दिखेगा. वेस्ट यूपी में मेरठ सहित आसपास के इलाकों में तीन दिन पारा 40 से ऊपर नहीं जाएगा.

- समय पर आएगा मानसून, तीन दिन बाद पारा बढे़गा
- दो दिन पहले की बारिश से शुरू हो चुका है प्री मानसून

meerut@inext.co.in
MEERURT : जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड आदि इलाकों में बारिश के आसार हैं, जिसका असर वेस्ट यूपी के तापमान पर दिखेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण पश्चिमी में होने वाले ऐसे मौसम के बदलाव के चलते वेस्ट यूपी में मेरठ सहित आसपास के इलाकों में तीन दिन पारा 40 से ऊपर नहीं जाएगा. वहीं अगर तीन दिन बाद की बात करे तो पारा बढ़ने के आसार है.

42 के पार जाएगा पारा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को अधिकतम पारा 40.8 व न्यूनतम पारा 23.4 रहा. आने वाले तीन दिन भी पारा इतना या इससे कम ही रहेगा. तीन दिन के बाद पारा 42 के पार जाएगा इसकी आशंका जताई जा रही है. वहीं अगर मानसून की बात करे तो केरल में इसबार मानसून समय पर ही आएगा, वेस्ट यूपी में बात करें तो 23 से 25 के बीच मानसून आने के चांस है, इसबार मानसून अपने समय पर ही आएगा.

इस बार मानसून समय पर आएगा. तीन दिन तक पारा अधिक नही बढ़ेगा. उसके बाद पारा बढ़ने के आसार है, गर्मी भी बढ़ेगी.
डॉ. यूपी साहाई, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय

Posted By: Lekhchand Singh