-हत्या के केस में बंद संतोष यादव को बरेली व राजेश यादव को शिफ्ट किया गया रामपुर जिला कारागार

-बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के खास अजीज को भी भेजा गया फतेहगढ़ सेंट्रल जेल

हत्या के केस में बंद संतोष यादव को बरेली व राजेश यादव को शिफ्ट किया गया रामपुर जिला कारागार

-बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के खास अजीज को भी भेजा गया फतेहगढ़ सेंट्रल जेल

PRAYAGRAJ: PRAYAGRAJ: कई संगीन मामलों में विचाराधीन तीन बंदी संतोष यादव, राजेश व जाबिर को अलग-अलग जिलों के कारागार में गुरुवार को शिफ्ट किया गया। इनमें दो बंदी झूंसी के हैं। जबकि तीसरा बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का खास है। तीनों लंबे समय से हत्या जैसे मामले में नैनी सेंट्रल जेल में बंद थे। इनकी जेल बदलने के पीछे झूंसी सहित शहर में बढ़ते अपराध को माना जा रहा है। इस कार्रवाई को झूंसी में विहिप नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर हुए हमले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

सगे भाई हैं संतोष और राजेश

नैनी कारागार के सामने करीब दो साल पूर्व दो पक्षों में जमकर गोलियां चली थीं। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताते हैं कि मामले में झूंसी शेरडीह निवासी संतोष यादव व राजेश यादव पुत्रगण चंद्रभान यादव आरोपित किए गए थे। पुलिस के मुताबिक संतोष के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में भी हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। इसी तरह करेली निवासी जाबिर पुत्र अख्तर के खिलाफ भी हत्या जैसे जघन्य अपराध का केस है। इन मामलों में विचाराधीन संतोष यादव व उसका भाई राजेश यादव और जाबिर लंबे समय से नैनी कारागार में बंद थे। पुलिस के मुताबिक जाबिर बाहुबली पूर्व सांसद अतीक का खास है। शासन से जेल अधीक्षक को भेजे गए पत्र में कहा गया था कि संतोष यादव को नैनी कारागार से जिला कारागार बरेली, इसके भाई राजेश यादव को जिला कारागार रामपुर व जाबिर को केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में शिफ्ट किया जाय। जेल प्रशासन ने इस आदेश पर अमल करते हुए नैनी कारागार से बरेली, रामपुर व फतेहगढ़ की जेल में गुरुवार को तीनों को शिफ्ट कर दिया।

Posted By: Inextlive