Meerut: दौराला थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर की सीमा वाले इलाके दादरी के जंगल में तीन बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर मिले कागजों से इनकी शिनाख्त की गई. मरने वालों में दो ड्राइवर बताए गए हैं और एक क्लीनर है. उनके हाथ-पांव बंधे थे और गले में भी रस्सी कसी हुई थी.


यह था सीन
मुजफ्फरनगर की सीमा से सटे दादरी गांव के जंगल में सतवीर का गन्ने का खेत है। गुरुवार को मजदूर खेत में गन्ना बांधने के लिए गए थे। बदबू आई तो पास में जाकर देखा। जहां एक सड़ी गली बॉडी पड़ी थी। मजदूरों ने इसकी सूचना खेत मालिक को दी। गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी देखी और आसपास भी

तलाशना शुरू किया.
दो और बॉडी मिलीं
सतवीर के पड़ोस में दादरी के जगत सिंह का खेत है। जिसमें तलाशी ली गई तो दो बॉडी वहां भी मिलीं। ये सभी बॉडी सड़ी गली अवस्था में थीं। साथ ही कपड़े उतरे हुए थे। तीनों शवों को जानवरों ने खा रखा था। पुलिस ने इनके आसपास शिनाख्त के लिए खोजबीन की। एक बॉडी के पास पर्स पड़ा मिला, जिसमें एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र और अन्य कागजात मिले.

ऐसे हुई शिनाख्त
पुलिस को पर्स में मिले ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार एक युवक की शिनाख्त रसोइया धामना थाना बरही हजारीबाग झारखंड के रकीब अंसारी पुत्र हुसैन मियां के रूप में हुई। इसके पास से मिले नंबर पर फोन किया गया तो पता चला कि इसके दूसरे साथियों में मरने वाले दोनों झारखंड के ही मिंटू ठाकुर पुत्र भुवनेश्वर और बाबूलाल पुत्र महेंद्र सिंह हैं। इनमें मिंटू व बाबूलाल यादव ट्रक ड्राइवर हैं और एक क्लीनर है। ट्रक मालिक झारखंड के महेश यादव से बातचीत हुई तो उसने बताया कि ये उसी के ड्राइवर और क्लीनर हैं, जो गायब थे.

इनका ट्रक मिल चुका है
महेश यादव के अनुसार ये लोग 15 अक्टूबर को झारखंड से सरिया लदा 18 टायरा ट्रक एनएल 01के 9244 फरीदाबाद दिल्ली के लिए लेकर चले थे। जिसमें दो चालक और एक क्लीनर था। 19 तारीख को ट्रक का सरिया उतारा गया। महेश यादव के अनुसार बीस तारीख को उसकी इन लोगों से बातचीत हुई थी। जिसमें इन्होंने कहा था कि ये हरिद्वार के लिए जा रहे हैं। जहां का भाड़ा मिल गया है। इसके बाद 21 तारीख में मवाना खुर्द में ट्रक लावारिस हालत में मिला। जहां मवाना पुलिस ने इसके मालिक को सूचना दी.

कत्ल की मंशा नदारद
ट्रक मालिक 22 तारीख को यहां आया। जहां उसने देखा कि ट्रक के सोलह टायर गायब थे और इन तीनों में से किसी का फोन भी नहीं मिल रहा था। इसके चलते मालिक ने टायर निकालकर बेचने की आशंका जताते हुए थाने में 406 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

तलाश शुरू
पुलिस इस मामले में हत्या का मॉटिव लूट देख रही है। ट्रक के सोलह टायर गायब थे। बदमाशों ने इनकी हत्या करने के बाद बॉडी को जंगल में फेंक दिया। फिर ट्रक को खड़ा किया और उसके पहिए निकाले। इनके मोबाइल भी लूटकर ले गए, जो इनके पास पैसे थे वे भी बदमाशों ने लूट लिए। अब पुलिस इनके मोबाइल के आधार पर कातिलों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है.

"ये लोग दिल्ली में माल उतारने के बाद वहां से चल दिए थे। इनके पास कोई पैमेंट नहीं था। इनका ट्रक मवाना में मिला था। मालिक ने इनके खिलाफ 406 का केस दर्ज कराया था। पूरा मामला लूट और हत्या से जुड़ा है। छानबीन की जा रही है। जल्द ही कातिलों तक पुलिस पहुंच पाएगी."
- ओपी सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive