राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर के पास से तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान किशोर कुमार माहेश्वरी रमेश पत्र चेनाजी भेल और कैलाश माली के रूप में हुई है। वे एक्सप्रेस ट्रेन से भारत आ रहे थे।


जयपुर (मिड-डे)। राजस्थान के बारमर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास मुनाबाओ रेलवे स्टेशन से 23 लाख रुपये से अधिक के सोने के साथ तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को कस्टम अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को किशोर कुमार माहेश्वरी, रमेश पातर और कैलाश माली के पास से 100 ग्राम के पांच सोने के बिस्कुट, एक सोने की चूड़ी और तीन अंगूठियां बरामद की गईं हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी कथित रूप से पाकिस्तान से भारत में सोने की तस्करी कर रहे थे और जब्त किए गए सामान का वजन 700 ग्राम है व इसकी कीमत करीब 23,27,119 रुपये है। बता दें कि आरोपी थार-लिंक एक्सप्रेस में बैठकर पाकिस्तान से भारत आ रहे थे।
Father's Day : महाराज के जन्म दिन पर तो कहीं आयोजित करते हैं पार्टी, दुनिया के 5 देश में ऐसे मनाते हैं यह दिनजापानी नागरिक के पास से 5.5 करोड़ रुपये का सामान बरामद


इसके अलावा इसी तरह की एक और घटना दिल्ली एयरपोर्ट से सामने आई है। शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर जापानी नागरिक के पास से भारी संख्या में सोने और विदेशी करेंसी जब्त की गईं हैं, जिनका वैल्यू वैल्यू 5.5 करोड़ रुपये हैं। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के कमिश्नर मनीष कुमार ने बताया, 'तस्करी को लेकर इन दिनों एयरपोर्ट पर हम काफी सख्त हैं, पिछले 24 घंटों में एयरपोर्ट पर 5.5 करोड़ रुपये के अवैध सामान बरामद किये गए हैं।' इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए विभाग ने बताया कि सोमवार को हांगकांग से आने वाले एक जापानी व्यक्ति को रोका गया, जिसके पास से तलाशी के बाद गोल आकार के चार सोने के पीसेज और आठ सोने के बार बरामद किये गए, उनका वजन 7 किलोग्राम था। उन्होंने बताया कि सोने की मार्केट वैल्यू 2.22 करोड़ रुपये है। जापानी नागरिक को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Posted By: Mukul Kumar