PATNA : प्रयागराज के कुंभ मेला से लौटे एक ही परिवार के तीन सदस्य स्वाइन फ्लू से पीडि़त हो गए हैं। अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में इंफ्लूएंजा, एच वन एन वन की जांच में रिपोर्ट पोजीटिव आई है। तीनों मरीजों में एक 73 वर्षिया महिला, 75 वर्षीय उनके पति और 42 वर्षीय उनके नाती हैं। मरीजों ने बताया कि ट्रेन से घर लौटे थे। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें स्वाइन फ्लू होने की आशंका जताई गई। इसके बाद ही उन्होंने आरएमआरआइ में जांच कराई।

गया से भी जांच के लिए आए 5 नमूने

आरएमआरआई के निदेशक डॉ। प्रदीप दास ने बताया कि गया से भी स्वाइन फ्लू के पांच नमूने जांच के लिए आए हैं। यहां रियल टाइम पीसीआर से नमूनों की गुणवत्तापूर्ण जांच की जाती है।

रोग के ये हैं लक्षण

सर्दी जुकाम होना

नाक से पानी बहना

नाक बंद होना

गले में खरास

बुखार

सिर दर्द

शरीर में जकड़न वाला दर्द

थकान

ठंड लगना

पेट दर्द।

पीडि़त को इससे बचना चाहिए

आंख, नाक, मुंह छूने के बाद किसी अन्य वस्तु का न छुएं

हाथ को साबुन से साफ करें

आलू, दही, चावल का कम इस्तेमाल करें

उबला पानी पीएं

भीड़भाड़ से बचें।

Posted By: Inextlive