- बाइक सवार को बचाने में स्कूल बस के ड्राइवर ने कट मारा

- शिवाजी इंटर कालेज की बस थी, हादसे से चीख पुकार मच गई

- ड्राइवर, एक छात्र और एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए

kanpur@inext.co.in

KANPUR :

बर्रा में बुधवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कूली बस डीसीएम से टकरा गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने बस में फंसे बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला. दो बच्चे और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराकर परिजनों को जानकारी दी गई.

बर्रा छह निवासी कृष्ण कुमार तिवारी केशवपुरम स्थित शिवाजी इंटर कालेज की स्कूल बस चलाता है. वह स्कूल की छुट्टी होने पर 11 बच्चों को बस में बैठाकर घर छोड़ने जा रहा था. बस अंबेडकर नगर पहुंची थी कि सामने से बाइक सवार बस के सामने आ गया. उसको बचाने के लिए कृष्ण कुमार ने बस को दूसरी ओर मोड़ दिया और डीसीएम से टकरा गया. हादसे से चीख पुकार मच गई. बस सवार छात्र-छात्राएं रोने लगे. उनकी चीख सुनकर राहगीरों ने वहां पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला. ड्राइवर कृष्ण कुमार के साथ ही 11वीं की छात्रा सौम्या और क्लास 3 का छात्रा त्रिलोक अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. राहगीरों ने पुलिस की मदद से उनको अस्पताल में एडमिट कराया. अन्य बच्चों को दूसरी बस से घर भेज दिया गया.

Posted By: Manoj Khare