- इंग्लिश पेपर में एक व समाजशास्त्र में नकल करते दो पकड़े गए

PIPRAICH/PEPPEGANJ: मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा में नकल धड़ल्ले से हो रही है। इसका जीता जागता उदाहरण आए दिन सामने आ रहा है। सोमवार को भी बोर्ड एग्जाम में निरीक्षण के दौरान केन्द्राधीक्षकों ने तीन नकलचियों को रंगे हाथों नकल करते पकड़े जा चुके हैं। तीनों को परीक्षा से रेस्टीकेट कर दिया गया। इससे पहले भी कई नकलची पकड़े जा चुके हैं।

सख्ती से डर गए हैं छात्र

पिपराइच कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में मंगलवार को अंग्रेजी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ। नरेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में कक्ष संख्या 11 में एक छात्र नकल करता पकड़ा गया। प्रिंसिपल ने छात्र का पेपर लेकर उसे तत्काल वापस लौटा दिया। विद्यालय में सख्ती के बाद छात्र सहम गए हैं। उधर, पीपीगंज स्थित जेपी इंटर कॉलेज के केन्द्र प्रभारी ने दो परीक्षार्थियों को नकल के मामले में पकड़ लिया। समाजशास्त्र पेपर के एग्जाम में वह स्टूडेंट्स नकल करते पकड़े गए। दोनों परीक्षार्थियों को स्कूल के प्रिंसिपल एस केदास ने रेस्टीकेट कर दिया है।

Posted By: Inextlive