- हरबंस मोहाल पुलिस ने चौबेपुर से पकड़ा, तीन साल से फरार चल रहा था

KANPUR :

शहर समेत कई जिलों में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला जालसाज मंगलवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हरबंस मोहाल पुलिस ने लोकेशन मिलने पर उसको चौबेपुर से पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस ने वैगनआर कार और कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

चौबेपुर भगवंतपुर गांव निवासी आलोक त्रिपाठी ने माल रोड स्थित सिटी सेंटर और ग्लोबस मॉल में एक साथ तीन कंपनी खोली थी। ये कंपनियां पीयर्स इंडिया कार्पोरेशन, पीयर्स क्रेडिट सोसायटी और पीयर्स एलाइड कार्पोरेशन नाम से थी। इसमें उसने अपने भाई आशीष, चाचा विष्णुकांत, एडवोकेट सोमनाथ गुप्ता, शशि श्रीवास्तव, रामशंकर, महेशचंद्र, रामचंद्र कुशवाहा समेत 12 लोगों को शामिल किया था। उसने पीयर्स इंडिया कार्पोरेशन कंपनी में लोगों से रीयल स्टेट के नाम पर निवेश कराया था, जबकि अन्य दोनों कंपनी में उसने रकम को दोगुना करने का झांसा देकर निवेश कराया था। इस तरह उसने शहर के हजारों लोगों को 50 से 60 करोड़ रुपये जमा कराकर हड़प लिया था। इसके बाद वह कंपनी बंद कर भाग गया। पुलिस के मुताबिक यहां से भागने के बाद उसने राजस्थान, चंडीगढ़ और गुजरात में भी लोगों को ठगी का शिकार बनाया। आलोक अपने पुश्तैनी घर से कागजात लेने आया था, तभी पुलिस ने स्थानीय निवासी की सूचना पर उसे पकड़ लिया।

Posted By: Inextlive