बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ये घोषणा की है कि वो यूपी के कुछ किसानों का ऋण चुकाने जा रहे हैं। इससे किसान अपने बढ़ते कर्ज की वजह से जान देने पर मजबूर नहीं होंगे...


features@inext.co.in  KANPUR: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक नेक फैसला लेते हुए बताया कि वो उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों के कर्ज की राशि चुकाने में मदद करेंगे। वह इससे पहले महाराष्ट्र के 350 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाने में मदद कर चुके हैं। अपने ब्लॉग के जरिए इस बात की इंफॉर्मेशन देते हुए बिग बी ने लिखा, 'करीब 350 किसानों को ऋण चुकाने में परेशानी हो रही थी। बिग बी ने आगे कहाबिग बी ने आगे कहा, 'कर्ज का बोझ बढऩे की वजह से वे खुदकुशी जैसा बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो रहे थे। किसानों को सुसाइड से रोकने के लिए हाल ही में उनका कर्ज चुकाया गया है।' मालूम हो कि इससे पहले बिग बी पहले भी आंध्र प्रदेश और विदर्भ के किसानों का कर्ज चुकाने में मदद कर चुके हैं।
यूपी के 850 किसानों का कर भरेंगे


इसी सिलसिले में बात करते हुए बिग बी बोले, 'इसके बाद अब यूपी के 850 किसानों की पहचान हुई है, जो कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। उनके 5.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज को चुकाने में इस मेगास्टार की तरफ से सहायता की जाएगी। अमिताभ ने जरूरतमंदों की मदद करने को संतुष्टि भरा अनुभव बताया है।' जानें 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के राज, ये हैं आमिर-अमिताभ के अलावा फिल्म के दो प्रमुख हीरोHappy Birthday Amitabh Bachchan: इस फिल्म ने बनाया सुपर स्टार, यूं वापस मिली जिंदगी

Posted By: Vandana Sharma