- जूही यार्ड आरपीएफ ने गोविंदनगर स्थित एक ट्रैवेल्स एजेंसी में छापेमारी कर दलाल को दबोचा, विभिन्न ट्रेनों की 53 रिजर्वेशन टिकट बरामद

KANPUR। रेलवे और जीआरपी की तमाम कोशिशों व दावों के बावजूद टिकट दलालों पर लगाम नहीं लग पा रही है। जूही यार्ड आरपीएफ ने सैटरडे को रिजर्वेशन टिकटों की दलाली करने वाले एक बड़े दलाल को दबोच लिया। आरोपी गोविंदनगर में एक ट्रैवेल्स एजेंसी खोलकर रेल टिकटों की दलाली करता था। दुकान में चेकिंग के दौरान लगभग एक लाख रुपए कीमत की 53 रिजर्वेशन रेल टिकटें बरामद हुई हैं। जिसमें 16 विंडो टिकट व 37 ऑनलाइन टिकट हैं। जोकि उसने अपनी व्यक्तिगत आईडी से बनाई हैं। इसके साथ उसके पास से 10 हजार रुपए नकद, दो सीपीयू, दो मॉनीटर, तीन मोबाइल व एक डायरी बरामद हुई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिप्रा सिंह ने बताया कि फ्राइडे की रात टीम के साथ गोविंद नगर स्थित एक ट्रैवेल्स एजेंसी पर छापा मारा गया था। जिसमें राहुल तीथार्नी को दर्जनों रिजर्वेशन टिकटों के साथ पकड़ा गया है।

Posted By: Inextlive