Patna: यूपी की सियासत ने रंग बदला पुराना अंदाज बदला और यूथ का राज कायम हुआ. अखिलेश यादव ने अपने मैनेजमेंट से पॉलिटिकल पहचान बना ली. हाईटेक स्टाइल से यूथ के करीब पहुंचकर जो कारनामा अखिलेश यादव ने किया कुछ उसी अंदाज में लालू के भी 2 टू यानी तेजप्रताप और तेजस्वी तैयार हैं.


भागीदारी तो जरूरी हैनया बिहार बनाने में अपनी भागीदारी निभाना चाहते हैं और वह भी उस यूथ के सहारे जो कभी उनकी पार्टी से दूर हुआ करता था। इस परिवर्तन रैली से सत्ता का परिवर्तन हो ना हो मगर यहां के यूथ में एक परिवर्तन जरूर नजर आने लगा है। 2 टू में उन्हें कुछ उम्मीद दिखने लगी है। क्रिकेट की पिच से पॉलिटिकल ग्राउंड में उतरने का फैसला एक दिन में तेजस्वी ने नहीं किया बल्कि लगातार बिहार में घूमने के बाद किया है। अब लोगों से उम्मीद लगा बैठे हैं कि उन्हें भी राजनीति के महारथी बनने का सर्टिफिकेट शायद पब्लिक दे दे। ऐसे में तेजस्वी का कहना है कि पॉलिटिक्स में युवाओं को आना चाहिए। जैसे हर सेक्टर में यंग और टैलेंटेड लोगों की जरुरत है वैसे ही इसमें भी है। यूथ के लिए सोचने और उन्हें आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। Backstage management
गांधी मैदान में परिवर्तन रैली के लिए बने मंच पर तेजप्रताप और तेजस्वी दोनों पहुंचे। पब्लिक के सपोर्ट के लिए हाथ हिलाया तो आशीर्वाद के लिए हाथ जोड़े। थोड़ी देर मंच पर चहलकदमी करने के बाद वे मंच के उपर ही पीछे की ओर बने बैठने वाली जगह पर चले गये। वहां से ही सभी डिस्ट्रिक्ट से आए यूथ लीडर्स से बारी बारी मिलते रहे। हाल चाल लेते रहे और मैनेजमेंट देखते रहे। दोनों भाईयों के बहन मीसा भी थी। Technology  के भरोसे तेजस्वी और तेजप्रताप का लोगों से जुडऩे का अलग तरीका है। वे हाईटेक तरीके से युवाओं को अपने साथ लाना चाहते है। तेजस्वी फेसबुक पर एक्टिव होने के साथ ही पढ़े लिखे नौजवानों को खास तरजीह दे रहे हैं। इस दाग को धोने की कोशिश की, कि अच्छे लोग उनकी पार्टी से नहीं जुड़ सकते। हर डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक वाइज लिस्ट बनाकर अपने समर्थकों की बड़ी टोली बना ली है। यहीं नहीं गांधी मैदान में भी उनका यूथ बिग्रेड दिखा और कई प्रॉब्लम्स पर डिस्कशन होता रहा। दोनों भाई कॉफी की चुस्कियों के साथ एक दूसरे से गंभीर डिस्कशन करते भी नजर आए। हम तो launch हो चुके हैं


भाईयों के साथ बहन ने भी यूथ के भरोसे राजनीति करने की बात पर मुहर लगा दी। लालू की बड़ी बेटी मीसा भी रैली के पहले दिल्ली से पटना आ चुकी थी। मंच के पीछे पालिटिक्स में लांच होने की बात पर बोलती है। अरे तेज और तेजस्वी को लांच करने की जरुरत नहीं है। वे तो पहले ही लांच हो चुके हैं। अगर उनमें काबिलियत होगी और पब्लिक पसंद करेगी, तो अपना रास्ता बना लेगें। उन्होंने कहा कि वे खुद अब जनता के लिए काम करने का मन बना चुकी हैं। महिलाओं के एजुकेशन और उनकी प्रॉब्लम को लेकर आगे आने की तैयारी है।

Posted By: Inextlive