After two years and 26 tournaments without a win Tiger Woods win the Chevron World Challenge.

फेमस गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने दो वर्षों के बाद अपना पहला खिताब जीता है। यह जीत उन्होंने शेवरान वर्ल्ड चैलेंज में अमेरिकी प्लेयर जॉक जानसन को हरा कर हांसिल की हे।

 

कैलिफोर्नियां में हुए शेवरान वर्ल्ड चैलेंज में जानसन ने वुड्स को जबरदस्त टक्कर देने की कोशिश की लेकिन जीत की र्थस्ट को लंबे समय से फील कर रहे बुड के लिए अब खुद को खिताब से दूर रख पाना पॉसिबिल नहीं रह गया था और फाइनली उन्होंने इसे अचीव कर लिया।
वुड्स 14 बड़े खिताब जीत कर वर्ल्ड के नंबर वन गोल्फ प्लेयर का टैग अचीव कर चुके हैं लेकिन बीते कुछ वक्त से उनका अच्छा दौर नहीं चल रहा था। अपने लांग अवेटेड रिटर्न को जस्टीफाई करने के लिए उन्हें इस जीत की सख्त जरूरत थी।

2009 में उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के पब्लिक होने के बाद से ही उन्हें टूर्नामेंटों में सक्सेज नहीं मिल रही थी। अपनी फैमिली और क्रिटक्स दोनों से प्राब्लम फेस कर रहे टाइगर के लिए यह जीत टॉनिक की तरह है जो उनको इमोशनली काफी स्टेबिलिटी देने वाली साबित होगी ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive