गोल्‍फ की दुनिया की जानी-मानी हस्‍ती टाइगर वुड्स ताजा इंटरनेशनल गोल्‍फ रैंकिंग में टॉप 100 खिलाड़ि‍यों से भी बाहर हो गए हैं. नई लिस्‍ट में वुड्स को 104वां स्‍थान मिला है. अपने गोल्‍फ करियर में टाइगर वुड्स 14 बार मेजर खिताब अपने नाम कर चुके हैं.


टाइगर वुड्स को भारी नुकसानहाल ही में जारी हुई इंटरनेशनल गोल्फ रैंकिंग में फेमस गोल्फर टाइगर वुड्स टॉप 100 खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. कभी दुनिया के नंबर वन गोल्फर की पोजीशन पर राज करने वाले खिलाड़ी टाइगर वुड्स लेटेस्ट रैंकिंग में 104 नंबर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह 96वें स्थान पर काबिज थे. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है जब 39 वर्षीय वुड्स टॉप 100 खिलाड़ियों के क्लब से बाहर हुए हों. वुड्स ने पहली बार टॉप 100 क्लब में जगह साल 1996 में बनाई थी. भारत से सिर्फ एक खिलाड़ी


इंटरनेशनल गोल्फ रैंकिंग में भारत की ओर से सिर्फ एक ही खिलाड़ी जगह बनाने में सफल हुआ है. अनिर्बान लाहिड़ी 33वें स्थान पर पहुंचे हैं. लाहिड़ी को इस रैकिंग से दो प्लेटफॉर्म पर फायदा मिला है. जहां एक तरफ उन्होंने विश्व के टॉप 100 खिलाड़ियों में भारत के एकमात्र खिलाड़ी के रूप में जगह बनाई है वहीं एशिया के भी सबसे टॉप गोल्फर के रूप में जगह बनाई है. वुड्स के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स

ताजा रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर जाने वाले वुड्स के नाम 683 हफ्तों तक दुनिया के नंबर वन गोल्फर बने रहने का रिकॉर्ड है. पीठ में दर्द की वजह से गोल्फ से दूरी बनाए हुए टाइगर वुड्स 9 अप्रेल से शुरु होने वाले मेजर गोल्फ टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं. पिछले दिनों फिनिक्स ओपन में खराब प्रदर्शन के बाद वुड्स ने बताया था कि वह अपना नैचुरल खेल ना खेल पाने की वजह से गोल्फ से अनिश्चितकाल के लिए दूर हो रहे हैं.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra