Jamshedpur : दुर्गा पूजा के दौरान खुराफाती लोग जरा सावधान रहें क्योंकि इस बार पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए काफी चुस्त प्लानिंग की है. थोड़ी भी चूक ऐसे लोगों पर भारी पड़ सकती है.

Problem पर करें inform
पब्लिक सिक्योरिटी को लेकर पुलिस प्रशासन काफी एक्टिव हो गया है। इस बार दुर्गा पूजा में अगर आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो आप इजली पुलिस से कनेक्ट हो सकते हैं। दरअसल सेंट्रल कंट्रोल रूम में पांच नए 100 डायल कनेक्शन लगाए गए हैं। सिटी एसपी कार्तिक एस ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान क्रिमिनल एक्टिविटीज ज्यादा होती हैं। ऐसे में नंबर ऑफ कंप्लेंस भी बढ़ जाती हैं.  कई बार नेटवर्क बिजी होने के चलते लोगों का फोन नहीं मिल पाता इसलिए हमने सीसीआर में पांच नए 100 डायल कनेक्शंस लगाए हैं, ताकि लोग पुलिस से इजली कनेक्ट हो सकें और अपनी कंप्लेंस लिखा सकें।

तुरत पहुंचेगी पुलिस
पुलिस का दावा है कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी मिसहैपेनिंग होने की स्थिति में लोगों को तुरंत पुलिस असिस्टेंस मुहैया करायी जाएगी.   पुलिस के रिस्पांस टाइम को शॉर्टेन करने के लिए 6 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई हैं। जो सिटी में पब्लिक सिक्योरिटी की कमान संभालेंगी। एसपी कार्तिक एस के अनुसार पूजा के दौरान सिटी में ईव-टीजिंग और चेन स्नेचिंग के कई केसेज होते हैं। इन क्विक रिस्पांस टीम्स को बनाने का मेन मोटिव ऐसे इव-टीजर्स और चेन-स्नेचर्स की धरपकड़ है। उन्होंने बताया कि ये टीम्स सिटी के स्टेशन चौक, बिष्टुपुर, गोलमुरी, मानगो और पीसीआर थानों से
ऑपरेट करेंगी।

कड़ी होगी पुलिस की चौकसी
पूजा के दौरान सिटी के सभी एरियाज में पुलिस की कंडी चौकसी भी रहेगी। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से पूजा पंडालों से लेकर हर गली-नुक्कड़ और दूसरे पब्लिक प्लेसेज पर पुलिस की तैनाती के ऑर्डर्स दिये गए हैं। एसपी ने बताया कि इस बार सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स को काफी टाइट रखा गया है। करीब 8-10 परसेंट एक्सट्रा पुलिस फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान रैप (रैपिड एक्शन पुलिस) की भी तैनाती रहेगी। फिलहाल सिटी में करीब 2,600 सिविल पुलिस हैं।

Be conscious and stay safe
पूजा के दौरान लोगों को भी काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। सिटी एसपी का कहना है वैसे तो पुलिस हर वक्त लोगों के लिए मौजूद रहेगी। पर लोगों को खुद भी काफी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि प्रिवेंशन इज ऑलेवेज बेटर दैन क्योर। इसके लिए बस कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

Traffic management रहेगा दुरुस्त
पूजा के दौरान ट्रैफिक को स्मूथ बनाने के लिए कई जगहों पर रूट डाइवर्ट भी किया गया है। ट्रैफिक रेगुलेशन में कोई प्रॉब्लम न हो इसके लिए साकची, मानगो, बिष्टुपुर, कदमा, बारीडीह, सोनारी, भालूबासा, जुगसलाई समेत सभी मोस्ट क्राउडेड एरियाज में रूट डाइवर्ट रहेगा। इसके साथ ही कई इंपार्टेंट जगहों पर कॉमर्शियल व्हीकल्स की एंट्री प्रोहिबिटेड रहेगी। ट्रैफिक डीएसपी आरएम सिन्हा ने कहा कि रूल्स वॉयलेटर्स के अगेंस्ट सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मोबाइल पुलिस द्वारा भी हर जगह पर इंस्पेक्शन किया जाएगा और ओवर लोडिंग करने वालों, रैश ड्राइविंग करने वालों, ड्रंकेन ड्राइविंग करने वालों, ड्राइव करते वक्त मोबाइल यूज करने वालों और रांग साइड पार्किंग करने वालों पर फाइन चार्ज किया जाएगा।


पूजा को लेकर सिक्योरिटी का प्रॉपर अरेंजमेंट किया गया है। लोग भी पूजा सेलिब्रेशन के दौरान सुरक्षित और खुशनुमा माहौल मेंटेन करने में अपना सहयोग दें। सभी अच्छे माहौल में पूजा को सेलिब्रेट करें।
-कार्तिक एस, सिटी एसपी


पूजा के दौरान ट्रैफिक को स्मूथ बनाने में लोग भी सहयोग करें। व्हीकल्स को केवल पार्किंग एरियाज में ही पार्क करें और ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करें।
-आरएम सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive