स्टीव काफी लम्बे समय से एप्पल से जुड़े हुए थे. उन्होने कम्पनी में 14 साल गुजारे. कम्पनी में 14 साल तक अपनी सर्विसेस दे चुके स्टीव मिड जनवरी से ही अनिश्चित अवधि के लिए छुट्टी पर थे.


एप्पल के चीफ एग्जीक्यूटिव आफीसर स्टीव जाब्स ने बुधवार को इस्तीफा देने की घोषणा की. उनकी जगह अब टिम कुक लेंगें. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के के हवाले से स्टीव ने अपने इस्तीफे में कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि अगर कभी भी मुझे ऐसा लगता है कि मैं एप्पल के सीईओ के तौर पर अपनी सर्विसेस लम्बे समय तक जारी नहीं रख सकता और एक्सपेक्टेशन्श पूरी नहीं कर पा रहा तो मैं खुद सबसे पहले आपको अपने इस्तीफे की खबर दूंगा’.
स्टीव ने कहा ‘अनफार्चुनेटली वह दिन आ गया है.'  स्टीव काफी लम्बे समय से एप्पल से जुड़े हुए थे. उन्होने कम्पनी में 14 साल गुजारे. कम्पनी से लंबे समय से जुडे स्टीव मिड जनवरी से ही अनिश्चित अवधि के लिए छुट्टी पर थे. इसके लिये उन्होने अपनी हेल्थ को जिम्मेदार बताया था. साल 2004 में उनका कैंसर का इलाज हुआ था और 2009 में लिवर ट्रान्सप्लान्ट हुआ था. स्टीव एप्पल कम्पनी के को-फाउन्डर हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard