अगर आप अपना पासवर्ड बार-बार भूल जाते हैं और इसकी वजह से अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. आपको ऐसी स्थितियों से उबारने के लिए वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक इजाद की है जिसे उपयोग में लाकर आप जटिल से जटिल पासवर्ड को पल भर में जान सकते हैं.


टैटू बताएगा पासवर्डवैज्ञानिकों ने एक ऐसी गोली इजाद की है जिसको निगलते ही आप अपना पासवर्ड देख सकते हैं. अगर आप गोली निगलने से परहेज रखना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, फैशन के साथ ही ये खास टैटू आपको आपका पासवर्ड भी बता देगा.मोटोरोला का प्रोजेक्टगूगल द्वारा अधिग्रहीत मोटोरोला की रिसर्च टीम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. कंपनी ने अपने एक कांफ्रेंस में दोनों उत्पादों का प्रदर्शन किया. इस दौरान रिसर्च विंग की प्रमुख रेजिना डुगन ने बताया कि मोटोरोला एमसी 10 के साथ मिलकर टैटू के जरिये पासवर्ड जानने की प्रक्रिया पर काम रही है.टैटू एंटीना और सेंसर
उन्होंने कहा अस्थायी टैटू को एंटीना और सेंसर के जरिये शरीर से जोड़ा जा सकता है और जब आप अपना फोन पिक करेंगे या कंप्यूटर पर बैठेंगे तो यह हवा में इलेक्ट्रॉनिक रीडर को पासवर्ड में बदल देता है. इसी तरह गोली के भीतर स्विच के साथ एक छोटी-सी चिप है. जब आप इसको खाएंगे, तो पेट का ऐसिड इलेक्ट्रोलाइट की तरह काम करेगा और पावर देगा. इससे स्विच ऑन और ऑफ होगी. इससे शरीर से 18 बिट ईसीजी की तरह सिग्नल निकलेंगे. इस तरह आपका पूरा शरीर ऑथेंटिकेशन टोकन की तरह काम करेगा और पेट की दीवार पर पासवर्ड उग आएगा.


30 गोलियां खाना सेफडुगन बताया कि पूरी जिंदगी ऐसी 30 गोलियां रोज खाना मेडिकली सेफ है. डूगन के बॉस और मोटोरोला के सीईओ डेनिस वुडसाइड ने कहा कि हम इसे काम करता देख चुके हैं. यह ऐसी चीज नहीं है, जिसे तुरंत उतारा जा सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि रोजमर्रा की दिक्कतों के समाधान के लिए मोटोरोला का अलग हटकर सोचना ज्यादा जरूरी है. जल्द ही हम आम लोगों के लिए इसे बाजार में पेश करने में कामयाब होंगे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh