यदि आप अपने माउस से परेशान हैं तो स्वीफ्ट प्वाइंट लेपटॉप माउस को आजमाइए.


यह अबतक का सबसे छोटा माउस है. इसे आप डेस्कटॉप के लिए नहीं बल्कि लेपटॉप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह माउस इतना छोटा है कि आपके अंगूठे में समा जाएगा. अभी तक आप जिस माउस का इस्तेमाल कर रहे होंगे वह आपकी पॉम (हथेली) में फिट बैठता होगा लेकिन स्वीफ्ट माउस तो आपके अंगूठे में समा जाएगा. यह मेक नोटबुक के लिए सबसे फिट साबित होगा. मार्केट में इसकी कीमत 69 डॉलर रखी गई है.पेन की तरह करें इस्तेमाल
स्वीफ्ट प्वाइंट माउस का इस्तेमाल करते वक्त आपको पेन का अनुभव होगा. ऐसा लगेगा मानो आप पेन से लिख रहे हैं. आप इसके सहारे स्क्रोल, क्लिक, जूम आदि कर सकते हैं. यह कोर्डलैस होता है. माइक्रो यूएसबी रिसीवर की सहायता से आप इसे चार्ज कर सकते हैं जो लगभग तीन हफ्ते तक चलेगा. सबसे बड़ी खासियत यह है कि माउस केवल 30 सेकेंड में ही चार्ज हो जाता है. वैसे इस छोटे से माउस का इंतजार इंडियन मार्केट को कुछ दिन और करना होगा. 

Posted By: Kushal Mishra