साकेत कॉलेज आफ नर्सिग अल्लापुर में मनोचिकित्सकों ने दिए हेल्दी लाइफ के टिप्स

PRAYAGRAJ: व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ है तो अपने शारीरिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रख सकता है। अगर किसी अवसाद या चिंता में हैं तो जीवन शैली उससे प्रभावित होगी। यह बात मनोचिकित्सक डॉ। राकेश पासवान ने कही। वह राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को अल्लापुर स्थित साकेत कॉलेज आफ नर्सिग में बोल रहे थे। उन्होंने नर्सिग स्टूडेंट्स ने कहा कि स्वस्थ मन में ही स्वस्थ तन बसता है। बेहतर दिमाग के साथ बेहतर इलाज किया जा सकता है। डॉ। इशान्या राज ने मानसिक विकारों, प्रकार, उनके लक्षण आदि के बारे में विस्तार से बताया।

मृत्यु के बाद भी बेटी को दिखती हैं मां

प्रोग्राम में एक बच्ची ने अपनी माता की मृत्यु के बाद उनके दिखाई देने की बात कही। जिस पर डॉक्टर्स ने उसे इलाज के लिए काल्विन हॉस्पिटल में बुलाया है। संचालन अंकिता मसीह ने किया। प्रिंसिपल डॉ। जेडियन नाथ ने डॉक्टर्स का स्वागत किया। मौके पर टीएस पांडेय सहित तमाम नर्सिग स्टाफ उपस्थित रहा।

Posted By: Inextlive