Make-up के नाम पर अगर आपको simple look पसंद है तो nude make-up उसके लिए perfect option हो सकता है. इससे आपको simple और soft look तो मिलेगा ही साथ ही आपके चेहरे के flaws भी नहीं दिखेंगे.

न्यूड मेकअप देखने में जितना सिंपल लगता है उसे करना इतना ईजी भी नहीं है. थोड़ी सी भी गलती आपको काफी डल लुक दे सकती है. पर सही टिप्स से आपको एक परफेक्ट न्यूड लुक जरूर मिल सकता है. जानिए क्या है न्यूड मेकअप, किन ओकेजंस के लिए यह परफेक्ट है और कैसे इसे अप्लाई किया जा सकता है.
What’s nude make-up?
न्यूड मेकअप दरअसल एक ऐसी ट्रिक है जिससे आपके चेहरे पर कम से कम मेकअप दिखता है. यह फेस को एक नेचुरल और ग्लोइंग लुक
देता है.
Where it can be carried?
गर्मियों के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट है. ब्राइट सनी डे के लिए इससे बेटर च्वॉइस और कोई नहीं हो सकती. साथ ही आप इसे आफ्टरनून पार्टीज या फिर ऑफीशियल डिनर्स के लिए भी सेलेक्ट कर सकती हैं
Shades according to skin tone
स्किन को फ्लैट दिखने से बचाने के लिए शिमरी आइ शैडो और ब्लश यूज करें.
आइशैडो और ब्लश स्किन टोन से मैच करता हुआ या एक शेड डार्क यूज करें.
फेयर स्किन पर पिंक, ऑरेंज, पीच शेड्स वहीं डार्क स्किन टोन्स पर ब्राउन, बेज और ब्रॉन्ज के शेड्स अच्छे लगते हैं.
क्रीम ब्लश ड्राई स्किन के लिए और पाउडर ब्लश ऑयली स्किन के लिए अच्छे रहते हैं.
3 things for perfect look
न्यूड मेकअप की खासियत यही होती है कि वह फेस पर थुपा हुआ नहीं दिखता. इसके लिए सही शेड्स और सही क्वॉन्टिटी में प्रोडक्ट्स यूज करना जरूरी है. बात चाहे फाउंडेशन की हो, ब्लश की हो या फिर लिपस्टिक की, परफेक्ट लुक के लिए नीचे दी गई बातों पर ध्यान देना जरूरी है...

1. Set the right base

जावेद हबीब सैलून की मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका गुप्ता कहती हैं, ‘न्यूड लुक के लिए सही फाउंडेशन बेस तैयार करना बेहद जरूरी है क्योंकि पूरे मेकअप में सिर्फ आपके  स्किन टोन से मैच करते हुए कलर्स ही यूज होते हैं.’ परफेक्ट बेस के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

टिंटेड मॉइश्चराइजर या शीयर फाउंडेशन का यूज करें. आप चाहें तो मूज, ऑयल/वॉटर/क्रीम बेस्ड या फिर पाउडर फाउंडेशन भी यूज कर सकते हैं. अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन ही सेलेक्ट करें. कंसीलर जरूर यूज करना चाहिए क्योंकि इससे फ्लॉज को छिपाया जा सकता है. फिनिशिंग के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर से लाइट डस्टिंग करें ताकि फाउंडेशन सेट हो जाए.  बेस को लाइट ही रखें नहीं तो वह थुपा हुआ सा दिखेगा.

 
2. Let the eyes shine
कंप्लीट न्यूड लुक के लिए आइलाइनर्स अवॉयड करें और मस्कारा पर फोकस करें. पर अगर आंखों को हाइलाइट करना हो तो इन बातों को ध्यान में रखें. 

आई लिड्स पर ब्राउन और ब्रॉन्ज के शेड्स यूज करें. ये डेप्थ क्रिएट करते हैं. पतला सा ब्लैक आइलाइनर यूज किया जा सकता है.  लैशेज को कर्ल करके मस्कारा यूज करें. वॉल्यूमनाइजिंग मस्कारा अवॉयड करना चाहिए. 
3. For speaking lips
लैक्मे सैलून की मेकअप आर्टिस्ट मंजुला अवस्थी कहती हैं कि इस तरह के मेकअप में लिपस्टिक के शेड्स से लेकर उसकी क्वॉलिटी भी बहुत मैटर करती है, इसलिए इन्हें केयरफुली सेलेक्ट करना चाहिए.

क्रीमी लिपस्टिक या कलर्ड बाम इसके लिए परफेक्ट रहेंगे. बहुत ज्यादा ग्लॉसी या मैट लिप्स्टिक को अवॉयड करें. कलर्स में लाइट पिंक (फेयर स्किन के लिए), पीच, ऑरेंज (यलोइश स्किन टोन के लिए), एप्रिकॉट या ब्राउन (डार्क स्किन टोन के लिए) आइडियल रहते हैं. Posted By: Surabhi Yadav