-पुलिस लाइंस में चीफ फायर ऑफिसर ने दिया सिलेंडर में आग लगने पर बुझाने का दिया मंत्र

-मौजूद रहे पुलिस विभाग के सभी आलाधिकारी व युवा व्यापारी

PRAYAGRAJ: पुलिस लाइंस स्थित परिसर में शुक्रवार देर शाम गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग की भीषण लपटों को देख अधिकारी से लेकर अन्य लोग सन्नाटे में आ गए. मौके पर मौजूद चीफ फायर ऑफिसर ने मात्र अंगुली से आग बुझा दी. दरअसल वह आग लगने पर उसे बुझाने की लोगों को ट्रेनिंग दे रहे थे. इस मौके पर तमाम अधिकारी और व्यापारी भी मौजूद रहे.

हैरत में पड़े गए एडीजी जोन

गूजरात के सूरत में हुई आग की घटना के बाद प्रशासन हरकत में है. फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की ट्रेनिंग देने में जुटे हुए हैं. शुक्रवार शाम करीब सात बजे फायर ब्रिगेड के सीएफओ आरएस मिश्र टीम के साथ पुलिस लाइंस पहुंचे. यहां एडीजी जोन एसएन साबत, आईजी रेंज मोहित अग्रवाल, एसएसपी अतुल शर्मा, एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सहित तमाम अधिकारी व युवा व्यापारी एवं सिपाही मौजूद थे. फायर ब्रिगेड के जवानों ने गैस सिलेंडर में आग लगा दी. आग तेज लपट के साथ भभक कर जलने लगी. सीएफओ ने तत्काल बगैर कुछ हाथ में पहने अंगुली से आग बुझा दिया. यह देख सभी अचंभित हो उठे.

बाक्स

इस तरह खुद बुझा सकते हैं आग

-आग लगने पर हड़बड़ाने के बजाय दिलो-दिमाग पर पूरी तरह कंट्रोल रखें.

-आग गैस सिलेंडर में लगी है तो उसे पानी भरे नाले, या टब में डाल दें.

-ऐसी स्थिति में सिलेंडर को कभी ऊपर से फेंके नहीं अन्यथा ब्लास्ट हो जाएगा.

-हमेशा सिलेंडर से निकल रही आग की लपट के विपरीत ही रहें.

-यह भी कर सकते हैं कि जहां से लपट निकल रही हो वहां गीला कपड़ा झटके से लगा दें.

-यह सारे जतन करने के तत्काल बाद निकल रही गैस को सिलेंडर से बंद कर दें.

Posted By: Vijay Pandey