मानते हैं कि आपका प्यार आपके पार्टनर के साथ कभी कम नहीं होता लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप इसे और ज्यादा नहीं बढ़ा सकते. वक्त गुजरने के साथ प्यार करने के हमारे सभी एक्सपेरिमेंट्स पुराने हो जाते हैं यहां तक कि हमारे हंसाने और छेडऩे के तरीके तक रिपीट होने लगते हैं. ऐसे में हमारे रिश्तों के बीच ताजगी थोड़ी कम जरूर हो जाती है. चलिए कुछ टिप्स के साथ हम पुराने रोमांस को एक बार फिर वापस लाते हैं. तो यहां दिए गए टिप्स ट्राई कीजिए कुछ फर्क आप भी फील करेंगे...


रिलेशनशिप की स्टार्टिंग में पार्टनर्स में बहुत प्यार होता है लेकिन जैसे-जैसे टाइम स्पेंड होता जाता है आप बोर होने लगते हैं और प्यार की फीलिंग मिस होने लगती है. तो क्यों ना हम अपने रिलेशन को ही नया स्टार्ट दें. हम आपको बताते हैं आप किन तरीकों से अपने रिलेशन में वो स्पार्क फिर से ला सकते हैं.तलाशें नई खूबियांअब तक आपको अपने पार्टनर की हर बुरी और अच्छी आदत के बारे में पता चल गया होगा. शायद ही ऐसी कोई खूबी उनमें बची होगी जिसकी तारीफ करना अभी बाकी होगा. तो कैसे तलाशें पार्टनर में नई खूबियां?
आप अपने पार्टनर के कलीग्स और फ्रेंड्स से उनकी खूबियों के बारे में बात करें. किसी और के प्वॉइंट ऑफ व्यू से अपने पार्टनर को देखने से आपको भी उनके बारे में कुछ नया मिलेगा. जब आप इन नई खूबियों की तारीफ करेंगे तो वह सरप्राइज्ड रह जाएंगी. हां, लेकिन ऐसा करते वक्त कभी भी झूठी तारीफ ना करें वरना आपकी सारी मेहनत पर पानी भी फिर सकता है.


उनका कम्पैरिजन किसी सेलेब्रिटी से करके देखिए अपने पार्टनर को किसी सेलेब्रिटी या फेमस पर्सनैलिटी से कंपेयर करने से उनके अंदर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और उन्हें लगेगा कि आप अभी भी उन्हें उतना ही लाइक करते हैं. आप उन्हें जिस सेलेब्रिटी से कम्पेयर कर रहे हैं उसके उन्हीं खूबियों की बात करें जो रियली उनसे मैच करती हों. कंपेयर करते वक्त खूबियां ही गिनाएं न कि कमियां बताने शुरू कर दें.कोई नई हॉबी साथ में शुरू करेंआपके पार्टनर को जो एक्टिविटी या हॉबी अच्छी लगती हो उसे साथ में करना स्टार्ट करें जैसे आप कूकिंग, डांस क्लास या योगा क्लास ज्वॉइन कर सकते हैं. इससे आपको साथ में और नए एन्वॉयरमेंट में टाइम स्पेंड करने का चांस मिलेगा. हां, इन एक्टिविटीज के दौरान आप एक-दूसरे की मिस्टेक्स पर हंसेंगे और अच्छी मेमोरीज बनाएंगे.   कोई बड़ा गोल सेट करेंएक साथ किसी गोल के लिए काम करने से साथ रहने के और चांस बढ़ते हैं. अपने पार्टनर के साथ बैठकर किसी बड़े ड्रीम जैसे नया घर लेना या वल्र्ड टूर पर जाना इसकी प्लानिंग और उसे कैसे पूरा करेंगे इसके बारे में डिस्कस करें. इसके बाद आप वहां पर क्या-क्या एंज्वॉय करना चाहते हैं यह बातें करें.  रूटीन ब्रेक करते रहें

इतने टाइम से साथ रहने से आपको कब क्या करना है और क्या नहीं यह पता चल गया जाता है लेकिन कभी-कभी इन रूल्स को ब्रेक करना भी अच्छा होता है. इससे आप दोनों के बीच कम्युनिकेशन बढ़ेगा और शायद उसका रिजल्ट आप के लिए अच्छा होगा. कुछ हट कर करेंअपने पार्टनर के साथ मिलकर ऐसी चीज करें जो आपने कभी सोची भी ना हो और जो आपके कैरेक्टर से बिल्कुल हटकर हो. बाद में अपनी उस हरकत के बारे में बात करते हुए आप अपने पार्टनर के साथ दिल खोलकर हंस पाएंगे और आपके लिए मेमोरेबल भी होगी.ऐसा क्यों होता है?ये नेचुरल हैबिट है. इंसान ज्यादा समय तक अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को ताजा बनाकर नही रख सकता है. क्योंकि जब हम नए रिलेशन में होते हैं तो एक दूसरे को जानने और पहचानने की हद से ज्यादा दिलचस्पी होती है. एक साथ रहते-रहते हम ऐसे मोड़ पर पहुंच जाते हैं, जब हम पूरी तरह से एक दूसरे को जान चुकें होते हैं. एक-दूसरे की अच्छाइयां, बुराइयां एवरीथिंग. बस इसी के बाद रिश्तों में ताजगी का अहसास खत्म होने लगता है. ऐसा न हो, इसके लिए जरूरी ये है कि हम खुद को और अपने रूटीन को चेंज करते रहें.आराधना गुप्ता, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट

Posted By: Surabhi Yadav