आपको लिप कलर का ऐसा रंग सिलेक्ट करना चाहिए जो कि आपकी स्किन के कॉम्प्लेक्शन के एकार्डिंग हो और आपके लिप्स के शेप को सपोर्ट करे. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के एकार्डिंग ऐसा करने के लिए आपको अपनी स्किन के कॉम्प्लेक्शन को जानने की जरूरत है.


स्किन कॉम्प्लेक्शन वैसे तो ईजिली जाने जा सकते हैं पर अगर आप नहीं समझ पा रहे तो हम आपकी हेल्प कर सकते हैं. नीचे दी गई टिप्स की हेल्प से आप जान सकते है अपना सही स्किन टोन, फिर क्या है जब आप एक बार स्किन टोन जान गए तो आप सिलेक्ट कर सकते हैं सही लिप कलर जो आपके लिप्स को एंहांस करेगी.अपनी कलाई की नसों पर नजर डालें अगर वे नीली या बैंगनी दिखती हैं तो आपका फेयर कॉम्प्लेक्शन है. अगर वो ग्रीन या ऑलिव ग्रीन कलर की दिखती हैं तो आपका कॉम्प्लेक्शन व्हीटिश है. अगर आप डिसाइड नहीं कर पा रही हैं तो पॉसिबली आपका मिक्स्ड कॉम्प्लेक्शन है.कौन सी ज्वेलरी फबती है ये जानना भी जरूरी है


अगर आप चांदी के जेवर में ज्यादा अच्छी दिखती हैं तो आपका फेयर कॉम्प्लेक्शन है. व्हीटिश कॉम्प्लेक्शन वाली लेडीज के लिए गोल्डेन कलर या फिर गोल्ड की ज्वेलरी बेस्ट रहती हैं. अगर आप पर दोनों फबते हैं तो पॉसिबली आपका मिक्स्ड कॉम्प्लेक्शन है.फेयर कॉम्प्लेक्शन पर आमतौर पर पिंक, रेड और ब्लू कलर की लिप कलर अच्छी लगती है. व्हीटिश कॉम्प्लेक्शन पर ब्राइट येलो और गोल्डेन कलर की लिप कलर अच्छी लगती हैं.

इसके अलावा आपको लिप्स्टिक के कलर को चूज करने से पहले अपने लिप्स के शेप का भी ध्यान रखना चाहिए. अगर आपके लिप्स पतले और छोटे हैं और आप उन्हें बिगर लुक देना चाहती हैं तो आपको लाइट और ब्राइट कलर की लिप कलर चूज करनी होगी. अगर आपके लिप्स मोटे हैं और आप उन्हें पतला लुक देना चाहते हैं तो आपको डार्क लिप कलर के डार्क शेड्स को चूज कीजिए.Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav