JAMSHEDPUR: सामाजिक संस्था नमन की ओर से 23 मार्च को अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा निकालेगी. यह जानकारी रविवार को साकची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने दी. काले ने कहा कि लगातार चौथे वर्ष होने वाली इस यात्रा का उद्देश्य युवा पीढ़ी को देश के लिए जान न्योछावर करने वाले वीरों-शहीदों के साथ तिरंगा का महत्व बताना है. इस यात्रा को पूर्वी भारत का सबसे बड़ा अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा का सौभाग्य मिला है, जो लौहनगरी के लिए सम्मान की बात है. प्रत्येक हाथ में लहराता तिरंगा इस यात्रा की भव्यता को और अधिक बढ़ा देता है. लगभग 25000 लोगों की, खासकर युवा वर्ग की भागदारी इस यात्रा को और भी अधिक ऊर्जा प्रदान करती है.

दिखता है अदभुत नजारा

शहीदों की याद में एक साथ कतारबद्ध होकर हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहें के नारे लगाते हुए चलता यह यात्रा एक अद्भुत नजारा पेश करता है. काले ने शहरवासियों से अपील की कि इस बार भी वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों. यात्रा के स्वागत में शहरवासी खुद जगह-जगह तोरणद्वार बनाते हैं. इतनी बड़ी संख्या में होने के बाद भी यात्रा में अनुशासन देखते ही बनता है.मातृशक्ति की भागीदारी भी इस यात्रा में काफी होती है. पूर्व सैनिक, व्यवसायी, विद्यार्थी, विभिन्न संगठन, दल, सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी देखने के योग्य होती है. प्रशासन व पुलिस विभाग की भागीदारी भी प्रशंसनीय रहती है. इस अवसर पर नमन के मुख्य संरक्षक राकेश्वर पांडेय, वरुण कुमार, राजीव कुमार, डीडी त्रिपाठी, हरजिंदर सिंह निक्कू आदि उपस्थित थे.

Posted By: Kishor Kumar