आगरा. अधर में लटके कन्वोकेशन प्रोग्राम की तैयारियां स्टार्ट कर दी गई हैं. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में कोई खलल नहीं पडऩे देना नहीं चाहता है इसके लिए फ्र ाइडे को यूनिवर्सिटी में कार्यसमिति की मीटिंग हुई. इसमें चीफ गेस्ट का नाम तय करने और डिग्रियों के बांटने के बारे में भी चर्चा की गई.


चीफ गेस्ट का नाम किया तयवीसी और समिति सदस्यों ने मिलकर कन्वोकेशन प्रोग्राम के चीफ गीस्ट के रूप में भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट सचिव, योजना आयोग के सदस्य पदमभूषण बीके चतुर्वेदी के नाम पर मुहर लगाई। इसके लिए महामहिम राज्यपाल से भी अनुमति ली जाएगी।छह स्टूडेंट्स को मिलेगी डीलिट्मीटिंग में स्टूडेंट्स को डिग्री बांटने के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। इसमें छह स्टूडेंट्स को डीलिट्, 577 स्टूडेंट्स को पीएचडी, दो स्टूडेंट्स को बीएससी की डिग्री दी जाएंगीं। इसके साथ ही केएमआई के 14 स्टूडेंट्स को पीएचडी डिग्री बांटी जाएंगीं् मीटिंग में ये रहे मौजूदकार्यसमिति की बैठक में वीसी मोहम्मद मुजम्मिल, रजिस्ट्रार वीके पांडेय, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रभात रंजन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर राजेंद्र शर्मा, वीरेंद्र मिश्र, टी आर चौहान, अरशद और एकेसिंह मौजूद रहे। डिग्री विभाग में नहीं है डिग्री


कन्वोकेशन प्रोग्राम में विवि डिग्री बांटने की लिस्ट तैयार कर रहा है। जबकि डिग्री विभाग में ब्लैंक डिग्री नहीं हैं। विवि ने अभी तक एजेंसी को डिग्री की प्रिंटिंग करने के आदेश भी नहीं दिए हैं। कन्वोकेशन प्रोग्राम के लिए 15 दिन शेष हैं। इससे 577 स्टूडेंट्स को डिग्री मिलना असंभव ही लग रहा है। जबकि अभी तक डिग्रियों की प्रिंटिंग भी शुरु नहीं हुई है।डॉ। राजेंद्र शर्मा, संयोजक स्वागत समिति, कन्वोकेशन प्रोग्राम

प्लानिंग कमीशन के मेंबर बीके चतुर्वेदी के नाम पर विचार किया गया है। वहीं डिग्री वितरण के लिए स्टूडेंट्स की संख्या तय की गई है। कन्वोकेशन प्रोग्राम 28 अक्टूबर को ही होगा.

Posted By: Inextlive