Meerut : आर्मी इक्वेस्टेरियन चैंपियनशिप में सेंट्रल कमांड को ओवरऑल ट्रॉफी से नवाजा गया. मंगलवार को हुए समापन समारोह में अंतिम चरण के इवेंट हुए और चैंपियनशिप के फाइनल रिजल्ट की घोषणा करते हुए सेंट्रल कमांड को बेस्ट परफॉर्मर घोषित किया. इस मौके पर एआरटीआरएसी हेडक्वार्टर के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस सच्चर मौजूद रहे जिन्होंने विनिंग टीम को ट्रॉफी प्रदान की. इस मौके पर आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के कमांडेंट मेजर जनरल जगविंदर सिंह और ब्रिगेडियर धर्माधीरन मौजूद रहे.


रहा सेंट्रल कमांड का जलवा 1. एईसी प्री नोवाइस इवेंटिंग इंडीवीजुअल में फस्र्ट आरटीएस एंड डी हेमपुर, सेकंड और थर्ड एनडीए रहे। वहीं टीम इवेंट में साउथ कमांड फस्र्ट, नॉर्थ कमांड सेकंड और थर्ड सेंट्रल कमांड रही।2. एईसी नोवाइस इवेंटिंग इंडीवीजुअल में फस्र्ट आरटीएस एंड डी हेमपुर, सेकंड आरटीएस एंड डी सहारनपुर और थर्ड 61 कैवेलरी रहे। वहीं टीम इवेंट में सेंट्रल कमांड फस्र्ट एवं सेकंड पोजिशन पर कब्जा किया। और थर्ड साउथ कमांड रही।3. एईसी वन स्टार इवेंटिंग इंडीवीजुअल में फस्र्ट आर्टी सेंटर, सेकंड आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज और थर्ड आरटीएस एंड डी हेमपुर रहे। वहीं टीम इवेंट में सेंट्रल कमांड फस्र्ट एवं थर्ड पोजिशन पर कब्जा किया। और साउथ वेस्ट कमांड सेकंड रही।
4.
सीसीआई वन स्टार इवेंटिंग इंडीवीजुअल में फस्र्ट आर्टी सेंटर, सेकंड आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज और थर्ड एमएस राठौर रहे। वहीं एईसी ओपन जंपिंग टॉपस्कोर में आरटीएस एंड डी सहारनपुर फस्र्ट एवं सेकंड पोजिशन पर कब्जा किया। आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज थर्ड पोजिशन पर कब्जा किया।

Posted By: Inextlive