DEHRADUN: नोमिनेशन और स्क्रूटनी के बाद अब थर्सडे को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. तीन बजे के बाद सिंबल अलॉट किए जाएंगे. वेडनसडे को दिनभर कलेक्ट्रेट में कर्मचारी इन तैयारियों में जुटे रहे.

नाम वापसी के लिए भरना होगा परफॉर्मा
टिहरी लोकसभा सीट के आरओ एवं डीएम एसए मुरूगेशन ने इस संबंध में इंस्ट्रक्शंस दिए और कहा कि यदि कोई भी अभ्यर्थी या अन्य व्यक्ति आकर किसी प्रत्याशी के नाम वापसी की बात कहता है या फिर इस संबंध में कोई लेटर देता है तो उसको बिल्कुल भी एक्सेप्ट नहीं किया जाए. पत्र लेने से साफ मना करते हुए तुरंत हमसे बात करें. कहा कि अभ्यर्थी को स्वयं नाम वापसी का परफॉर्मा भरना होगा. जिसे आरओ स्तर से ही कंसिडर किया जाएगा.

दो ने मांगा गैस सिलेंडर
दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने सिलेंडर सिंबल मांगा था. ये प्रत्याशी सरदार खान और बीडी झा हैं. हालांकि आरओ ने अपने स्तर से इस पर सिंबल तय कर दिए. हालांकि इस एक मामले के अलावा जिस पार्टी ने जो सिंबल मांगे थे, वह उनके लिए तय कर दिए गए हैं. वेडनेसडे को दिनभर इन सभी कार्यो में आरओ, एआरओ एवं अन्य कर्मचारी लगे रहें.

 

Posted By: Ravi Pal