Allahabad: केबिल संचालक से सेट टॉप बाक्स या फिर डीटीएच कनेक्शन अब भी एक्टिवेट नहीं कराया है तो सोमवार से टेलीविजन आपके घर में सिर्फ दिखावे का आइटम बनकर रह जाएगा. बच्चों का फेवरेट काटूर्न नेटवर्क हो या फिर पोगो महिलाओं का फेवरेट लाइफ ओके स्टार प्लस कलर्स या सोनी चैलन मूवी लवर्स का फेवरेट जी सिनेमा हो या फिर सिर्फ तीन दिन बाद सबका हाट बनने जा रहा मैक्स कुछ भी नहीं दिखेगा. महिलाएं महादेव बाधिका वधू उतरन हाउस वाइफ सब जानती है से दूर हो जाएंगी तो यूथ्स बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर द सीरियल इमोशनल अत्याचार से. ऐसा संभव है कि संडे नाइट दबंग-2 को देखते-देखते सेवा समाप्त कर दिए जाने का स्लोगन टीवी स्क्रीन पर चलने लगे. सेट टॉप बाक्स या डीटीएच के बिना तीन अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल को एंज्वॉय करने से भी चूक सकते हैं. वैसे लॉस्ट ऑवर्स के चलते सेट टॉप बाक्स की डिमांड बढ़ गई है.

अब बचे हैं सिर्फ कुछ घंटे

टीवी चैनल्स के डिजिटलाइजेशन के दूसरे फेज का लास्ट डेट पूरे होने में अब सिर्फ चंद घंटे बाकी हैं। एक अप्रैल से इलाहाबाद सहित अन्य कई डिस्ट्रिक्ट में सब्सक्राइबर बिना सेट बॉक्स के टीवी पर कोई भी पेड चैनल नहीं देख सकेंगे। गवर्नमेंट ने सभी सब्सक्राइबर्स को 31 मार्च तक की लास्ट डेट तक सेट टॉप बॉक्स लगाने का टाइम दिया है। फस्र्ट फेज में दिल्ली व मुम्बई में इसे लागू किया जा चुका है और सेकंड फेज में इलाहाबाद सहित यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान व महाराष्ट्र सहित अन्य स्टेट के कुल 38 डिस्ट्रिक्ट में इसे लागू होना है। यानी 31 मार्च के बाद इन दोनों के बिना टेलीविजन पर आपका फेवरेट कुछ भी नहीं दिखेगा।

अब करना पड़ रहा है इंतजार 

सोर्सेज की मानें तो गवर्नमेंट की ओर से निर्धारित 31 मार्च की लास्ट बीतने के बाद सब्सक्राइबर्स को बॉक्स लगवाने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि, स्थिति अब पहले जैसी नहीं रही है। सुबह केबिल ऑपरेटर से बोला और शाम तक बॉक्स लग गया। अब ये बीते दिनों की बात हो गई है। बॉक्स की अचानक से बढ़ी डिमांड को देखते हुए कुछ ऐसा ही लगता है। केबिल ऑपरेटर अभी से बॉक्स की अनुपलब्धता बताकर कुछ दिन तक रुकने की बात कहने लगे हैं। वे दो दिन बाद डिमांड में और भी तेजी के साथ इजाफा होने की बात कर रहे हैं. 

Black marketing भी शुरू

लास्ट डेट नजदीक आने, कई इंटरटेनमेंट चैनल्स का टेलीविजन पर प्रसारण बंद कर दिए जाने और बचे-खुचे चैनल्स पर नोटिस फ्लैश होने कि 31 के बाद इंटरटेनमेंट चैनल्स सिर्फ डीटीएच या सेट टॉप बाक्स लगवाने पर ही उपलब्ध होंगे, से लोगों में इसे लगवाने की होड़ सी लग गई है। पब्लिक की इस डिमांड को लोकल लेवल पर सर्विस प्रोवाइड करने वाले ऑपरेटर्स ने कैश करना शुरू कर दिया है। सेट टॉप बॉक्स की ब्लैक मार्केटिंग भी शुरू हो गई है। बॉक्स प्रोवाइड कराने वाले डिस्ट्रीब्यूटर स्टॉक खत्म होने की बात कर रहे हैं तो केबिल ऑपरेटर सेटिंग के थ्रू उन सब्सक्राइबर्स को बॉक्स प्रोवाइड करा रहे हैं, जो उनकी डिमांड को पूरा कर रहे हैं। इस तरह सब्सक्राइबर्स को बॉक्स लगवाने में उनकी लेटलतीफी का खामियाजा बॉक्स के लिए अधिक दाम देकर चुकाना पड़ रहा है। वैसे तो इसका रेट एक हजार रुपए ही फिक्स है लेकिन केबिल संचालक जल्द लगवाने के लिए 12 से 15 सौ रुपए तक की डिमांड कर रहे हैं। नियम-कानून की बात करने पर उनका साफ कहना होता है कि अपना नंबर आने का इंतजार कीजिए क्योंकि सेट टॉप बाक्स आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है।

3 April से शुरू हो रहा IPL

क्रिकेट का महा धमाका आईपीएल तीन अप्रैल से शुरू हो रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस दिल्ली डेयर डेविल्स के मैच से कोलकाता के इडेन गार्डेन में इसका आगाज होगा। ऑडियंस के दिल की धड़कन बन चुके ये मैच 26 मई तक चलेंगे। कोलकता के इडेन गार्डेन में फाइनल मैच खेला जाएगा। इस सीरिज को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त उत्साह है। सेट टॉप बॉक्स की बढ़ी डिमांड ऑडियंस के इसी उत्साह का नतीजा है। एक दो दिन में मार्केट में इसका जबरदस्त इफेक्ट देखने को मिलेगा।

बंद DTH connection भी करा सकते हैं चालू

आपने कभी किसी भी कंपनी का डीटीएच लगवाया था और किसी भी कारण के चलते बंद है तो आप उसे भी रीएक्टिवेट करा सकते हैं। यह ज्यादा मुश्किल नहीं है और मनी सेविंग भी है। इसके लिए आपको सिर्फ रीचार्ज करवाना है। इतने से ही आपकी सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी। यदि आपने देश के किसी भी दूसरे हिस्से में रहने के दौरान इसे लगवाया था तो भी आप इसे एक्टिवेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डीटीएच ऑपरेटर के कस्टमर केयर में कॉल करनी होगी। कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर को डिटेल बतानी होगी। रीइंस्टाल करवाना है तो दो सौ रुपए के अलावा सर्विस टैक्स पे करना पड़ेगा। कोई हार्डवेयर मिस नहीं है तो इसके अलावा आपको सिर्फ रीचार्ज कराने का चार्ज पे करना है।

31 मार्च के बाद बिना सेट टॉप बॉक्स के सब्सक्राइबर्स को टीवी पर डिफरेंट चैनल देखने की फैसिलिटी नहीं मिलेगी। पूरे चांस हैं कि इसके बाद बॉक्स की जबरदस्त डिमांड बढ़ेगी। केबिल ऑपरेटर इसका गलत फायदा भी उठा सकते हैं। इसलिए सब्सक्राइबर्स को एलर्ट रहने की जरूरत है। सभी को बॉक्स अवेलेबल कराया जाएगा। इसमें थोड़ी देर हो जाए, ये बात अलग है।

काली शंकर दीक्षित, असिस्टेंट कमिश्नर, इंटरटेनमेंट टैक्स

सेकंड फेज में डिजिटलाइजेशन के लिए 31 मार्च की लास्ट डेट फिक्स की गई है। अभी तक इस डेट के बढऩे की कोई सूचना नहीं है। इसके बाद उन्हीं सब्सक्राइबर्स को केबिल टीवी की सुविधा मिलेगी, जिन्होंने सेट टॉप बॉक्स लगवाया है। जाहिर है टीवी पर चैनल्स के बंद होने के बाद बॉक्स की जबरदस्त डिमांड बढ़ेगी। आईपीएल भी डिमांड बढऩे का एक कारण बन सकता है।

आलोक शंकर, डेन नेटवर्क

Posted By: Inextlive