श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा नौ दिसंबर को देश के 50 से अधिक शहरों में आयोजित की जाएगी। वेबसाइट (www.ष्ह्लद्गह्ल.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ) पर परीक्षा से संबंधित जानकारी अपलोड कर दी गई है। सीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि सोमवार को समाप्त हो गई है, जबकि फीस 30 अगस्त तक स्वीकार की जाएगी।

सीटीईटी-2018 में दो पेपर की परीक्षा होगी। कक्षा 1 से 5 तक के लिए पेपर वन तथा कक्षा 6 से 8 के लिए पेपर 2 की परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल होना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी दोनों पेपर की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जो उम्मीदवार बीएड पास कर चुके हैं और पहले ही दूसरे पेपर के लिए आवेदन एवं भुगतान कर चुके हैं, वे दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive