क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: पेन-पेंसिल नहीं, सेब-केला लेकर आएं परीक्षा देने. जी हां, सीबीएसई की नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स सेंटर पर बिना पेन-पेंसिल के पहुंचेंगे, वहीं पर उन्हें पेन-पेंसिल उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, डायबिटीक कैंडिडेट्स को सेब, केला भी लेकर सेंटर पर पहुंचने की अनुमति दी गई है. मालूम हो कि नीट की परीक्षा रविवार को रांची के 15 सेंटरों पर होगी, जिसमें 11,600 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक होगी. सेंटर में एंट्री 12 बजे से ही मिलनी शुरू हो जाएगी. 1.30 बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा. सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को सेंटर पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचने की सलाह दी है. सेंटर पर कड़ी जांच के बाद ही एंट्री मिलेगी.

ब्लैक पेन देगा सीबीएसई

परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट कलर करने के लिए सीबीएसई की ओर से सेंटर पर ही ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन दिए जाएंगे. नीट में फिजिक्स केमिस्ट्री व बायोलॉजी से प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. कुल 180 प्रश्न होंगे, जिसके लिए तीन घंटे का समय होगा.

....

ये ले जाना न भूलें

-कलर प्रिंट में ए-4 साइज पेपर में डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड. इसमें पासपोर्ट साइज का वही फोटो चस्पा हो जो फार्म भरते समय अपलोड किया गया था.

-एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो (वैसा ही चाहिए जो फार्म भरते समय अपलोड किया गया था.)

-एक ओरिजनल वैलिड आइडी प्रूफ. इसमें पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आइडी/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ ई-आधार/ राशन कार्ड हो सकते हैं

-बिना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

....

ड्रेस कोड का करें पालन

सीबीएसई ने नीट को लेकर ड्रेस कोड तय किया है. इसका हर हाल में परीक्षार्थियों को पालन करना है. परीक्षार्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनकर सेंटर पर पहुंचना है. कपड़े हाफ स्लीव होना चाहिए. सैंडल या कम हील के स्लीपर पहन सकते हैं.

इन्हें पहन कर नहीं पहुंचें

ड्रेस में बड़े बटन नहीं लगे हों. जूता नहीं पहनना है. इसके साथ ही गॉगल्स, पर्स, घड़ी, ¨रग, इयर ¨रग, नोज पीन, चेन, नेकलेस, बेल्ट, मौली धागा, हेयर क्लिप, पेंडेंट, टोपी आदि पहनकर पहुंचने पर किसी भी स्थिति में एंट्री नहीं मिलेगी.

केवि, हिनू का सेंटर बदलकर आर्मी स्कूल

सेंट्रल स्कूल हिनू, एजी मोड़ सेंटर को बदलकर आर्मी पब्लिक स्कूल, दीपाटोली कैंट कर दिया गया है. जिन परीक्षार्थियों का सेंटर सेंट्रल स्कूल पड़ा है, वो नए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर नए सेंटर पर पहुंचें.

डायबिटिक परीक्षार्थियों को फैसिलिटी

डायबिटिक परीक्षार्थियों को दवा, फल, केला, सेब, संतरा व ट्रांसपेरेंट वाटर बॉटल ले जाने की अनुमति रहेगी. चॉकलेट, कैंडी, सैंडविच जैसे खाद्य पदार्थ नहीं ले जाना है.

Posted By: Prabhat Gopal Jha