श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

स्ढ्ढङ्खन्हृ/क्कन्ञ्जहृन्: शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे पटना में डेंगू की शिकार महिला आरक्षी सविता पाठक (22) का शव पोस्टमार्टम के बाद हुजहुजीपुर गांव पहुंचा। शव देखते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। शव के साथ कोई कागजात और फोर्स न देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा करने लगे और शव को गाड़ी से उतारने से इन्कार करते हुए वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर रात से शनिवार को दोपहर 12 बजे तक बवाल करते रहे।

शनिवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों की संख्या में बढ़ोतरी को देख इलाकाई पुलिस अधिकारी ने एसपी नवीन चंद्र झा को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद आंदर इंस्पेक्टर मनोज कुमार, बीडीओ नीलम समीर, हुसैनगंज सीओ, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, आंदर थाने की पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों को समझाया। मामला शांत होने के बाद शव को पुलिस ने गाड़ी से उतारकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Posted By: Inextlive