हंगामेदार हो सकती आमसभा, दोपहर तीन बजे से होगा मतदान

जमशेदपुर : जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवासदन का द्विवार्षिक चुनाव 26 मई को होने जा रहा है. इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें हंगामा होने के आसार हैं. राजस्थान शिव मंदिर, जुगसलाई में होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए महासचिव सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना व दीपक भालोटिया चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं दो उपाध्यक्ष पद के लिए सुरेश शर्मा लिप्पू, मंटूलाल अग्रवाल, रामेश्वर लाल अग्रवाल (भालोटिया), विश्वनाथ शर्मा व सीए जगदीश खंडेलवाल, महासचिव (एक) के लिए राजेश कुमार ¨रगसिया व श्रवण मित्तल, संयुक्त सचिव (दो) के लिए बजरंगलाल अग्रवाल, पीयूष गोयल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल व राजकुमार बरवालिया, कोषाध्यक्ष (एक) के लिए विनोद कुमार सरायवाला व कैलाश काबरा, ट्रस्टी (सात) के लिए रतनलाल मेंगोतिया, पुरुषोत्तम दास भौतिका, ईश्वर प्रसाद मित्तल, अनिल कुमार अग्रवाल (मोंटी), पवन कुमार पोद्दार, जीवन प्रसाद नरेड़ी, सुनील बागड़ोदिया, अरुण बाकरेवाल, रामरतन अग्रवाल, विनोद गोयल, आशीष मित्तल, संजय कुमार कसेरा, राजेश कुमार मेंगोतिया (लड्डू), वंशानुगत सदस्य (छह) के लिए पवन कुमार सिंगोदिया, सुरेश कुमार नरेड़ी, कमल कुमार नरेड़ी, साधुराम गोयल, राजेश जैसुका, महेंद्र गढ़वाल, सुनील कुमार अग्रवाल (¨रगसिया) व कौशल किशोर जोशी, आजीवन सदस्य (तीन) में रामगोपाल केडिया व कमल कुमार भरतिया व साधारण आजीवन सदस्य (दो) के लिए सांवरमल शर्मा, बनवारीलाल खंडेलवाल, प्रकाश मोदी, प्रदीप देबुका व पवन कुमार शर्मा मैदान में हैं. निर्वाचन पदाधिकारी कैलाश सिंघानिया, आरके झुनझुनवाला, राजेश अग्रवाल व राजकुमार गोयल हैं.

11 बजे होगी आमसभा

राजस्थान सेवासदन की आमसभा सुबह 11 बजे से जुगसलाई स्थित राजस्थान शिव मंदिर में होगी, जबकि मतदान दोपहर तीन बजे से होगा. चुनाव परिणाम देर रात तक आ सकते हैं.

Posted By: Kishor Kumar