kanpur@inext.co.in
KANPUR: सावन के पहले सोमवार पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए शिवालयों के बाहर भक्तों की लाइन रविवार देर रात से ही लगने लगी। पूजा की तैयारी को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला। इससे पहले संडे की शाम होते ही शहर के अधिकांश शिवालयों में साफ सफाई के बाद मंदिर को फूल माला से सजाया गया। वहीं सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ का आंकलन लगाकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर में तड़के सुबह पट खुलने के बाद दर्शन करने वालों की भीड़ को काबू करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
पुलिस ने सावन की शुरुआत में ही सभी मंदिरों के सीसीटीवी ठीक कराने के निर्देश दिए थे। पुलिस के अनुसार सभी मंदिरों में पहुंचने वाली भीड़ पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी। महिलाओं और पुरुषों की अलग लाइन की व्यवस्था की गई है। सभी मुख्य शिवालयों में महिला सिपाहियों के साथ होमगा‌र्ड्स की भी तैनाती की गई है।

Posted By: Inextlive