- ईवीएम में बंद होगी 2739 उम्मीदवारों की किस्मत

PATNA: त्रिस्तरीय पंचायतों में रविवार को उपचुनाव के लिए 1938 पदों पर मतदान होगा। 2739 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। सुबह सात बजे से 2098 मतदान केंद्रों पर ईवीएम से चुनाव कराया जाएगा। प्रदेश के सभी 38 जिलों में जिला परिषद सदस्य के तीन, ग्राम पंचायत सदस्य के 61, मुखिया के 18, ग्राम कचहरी के सरपंच के 46, ग्राम पंचायत सदस्य के 653 और ग्राम कचहरी के पंच के 1157 पदों के लिए वोट पड़ेंगे।

12 को आठ बजे से होगी मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि जिला परिषद सदस्य पद पर 25, पंचायत समिति सदस्य के लिए 202, ग्राम पंचायत के मुखिया पद पर 69, ग्राम कचहरी में सरपंच के लिए 171, ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 1463 और ग्राम कचहरी के पंच के लिए 779 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। रविवार को मतदान के बाद ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए रविवार को ही मतगणना होगी। जबकि अन्य पदों के लिए 12 मार्च को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।

Posted By: Inextlive