अधिकरण के सामने आज होगी सुनवाई, नामांकन खारिज होने पर की थी अपील

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के चुनाव के प्रत्याशियों की नामांकन खारिज किए जाने के विरोध में की गई अपील पर आज सुनवाई होगी। चुनाव अधिकरण द्वारा अपीलकर्ताओं के पक्ष और विपक्ष को सुना जाएगा। संभवत: इन मामलों पर समझौता भी हो सकता है। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए टीपी सिंह और तीन कार्यकारिणी सदस्यों में अमित कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार व शिवानी श्रीवास्तव का नामांकन खारिज हो गया था। बाकी तीन कार्यकारिणी सदस्यों ने नामांकन निरस्त होने पर अधिकरण के समक्ष अपील दर्ज नही कराई है।

15 दिन के भीतर करना होगा निस्तारण

रविवार को दोपहर 12 बजे कायस्थ पाठशाला अधिकरण की बैठक होनी है। पीठ में गुजरात हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त कार्यवाहक चीफ जस्टिस विजय मनोहर सहाय, भूतपूर्व जिला न्यायाधीश अमर सिन्हा व ज्ञानचंद्र शामिल होंगे। ट्रस्ट महामंत्री एसडी कौटिल्य ने बताया कि केपी ट्रस्ट नियमावली के अनुसार नामांकन खारिज के एक सप्ताह के भीतर अपील दाखिल करनी होती है। जिसका निस्तारण अंतिम तिथि से 15 दिन के भीतर अधिकरण को करना होता है।

मैदान में हैं आठ प्रत्याशी

कायस्थ पाठशाला के चुनाव में अध्यक्ष पद के कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें पूर्व मेयर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह सहित दीपक कुमार, डॉ। सुशील कुमार सिन्हा, कल्पना श्रीवास्तव, कुमार नारायण, प्रीति श्रीवास्तव, रजनीकांत श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव शामिल हैं। इनमें से टीपी सिंह का नामांकन खारिज कर दिया गया था।

Posted By: Inextlive