- फतेहाबाद विकास खंड में रात को चला शौचालय निर्माण का कार्य

- 11 कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होने के बाद विभाग की टूटी नींद, जुटे लक्ष्य की ओर

आगरा। स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के तहत दो दिन पूर्व सीडीओ रविंद्र कुमार मांदड़ ने आधा दर्जन विकास खंडों की समीक्षा बैठक की थी। जिसमें शौचालय निर्माण में घोर लापरवाही सामने आई थी। बार बार दी गई चेतावनी का असर देखने को नहीं मिला तो सीडीओ ने 11 कर्मचारियों की विरुद्ध कार्रवाई कर दी। जिसका असर ये देखने को मिला कि लाइट चले जाने के बाद भी शौचालय निर्माण का कार्य रुका नहीं। टॉर्च की रोशनी में शौचालय निर्माण कराया गया।

दिन में नहीं तो रात में ही सही

राज मिस्त्री नहीं मिल रहे हैं। ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारी राज मिस्त्रियों के पास जा रहे हैं तो वे कह देते हैं कि साहब हमारा ठेका चल रहा है। पहले उसका कार्य करना है, जिनका ठेका लिया है। इस स्थिति में उनसे रात का समय लिया जा रहा है। गुरुवार की रात में फतेहाबाद विकास खंड में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा था, इसी दौरान लाइट चली गई, लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं किया। टॉर्च का इंतजाम किया गया, इसके बाद फिर तेजी के साथ काम शुरू कराया गया।

सुबह छह बजे गांव गांव पहुंच रहीं हैं टीम

सीडीओ रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधूरे और जिनके खातों में शौचालय निर्माण के लिए पैसा ट्रांसफर हो चुका है, उनके यहां पर शौचालय निर्माण कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। सुबह छह बजे बीडीओ सहित संबंधित ग्राम पंचायत के अधिकारी गांव गांव पहुंच रहे हैं। शौचालय निर्माण कराए जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो लाभार्थी समझाने के बाद भी नहीं मान रहा है तो उसके साथ सख्ती के साथ निपटा जा रहा है। हर हाल में शौचालय निर्माण के लिए सीडीओ के साथ पंचायती राज विभाग जुटा हुआ है।

रात सात से 10.30 बजे तक चल रहा है कार्य

जिन ग्राम पंचायतों में राजमिस्त्री नहीं मिल रहे हैं, उनके लिए रात सात बजे से 10.30 बजे तक राजमिस्त्री उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अगर लाइट नहीं आती है तो टॉर्च की रोशनी में निर्माण कराया जा रहा है।

Posted By: Inextlive