जापान ने घोषणा की है कि वो 2020 ओलंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए दावा पेश करेगा.

जापान की ओलंपिक समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि इन खेलों को वे जापान के इस वर्ष आई प्राकृतिक विपदा से उबर पाने के प्रतीक के तौर पर पेश करना चाहते हैं। पूर्वोत्तर जापान में मार्च में भूकंप और सूनामी के कारण भारी विनाश हुआ था।

जापान के 2020 की ओलंपिक मेज़बानी का दावा जापान ओलंपिक समिति की 110वीं वर्षगांठ मनाने के लिए हुए एक समारोह में किया गया।

जापानी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष सुनेकाज़ु ताकेदा ने कहा,”जापान को भूकंप की भयानक विपदा से उबरना ही होगा। हम 2020 ओलंपिक को इस संकट से हमारे उबरने का प्रतीक बनाना चाहते हैं“।

टोक्यो में इससे पहले 1964 में ओलंपिक हो चुका है जो एशिया का पहला ओलंपिक था। जापान 2016 में भी ओलंपिक की मेज़बानी करना चाहता था लेकिन वो दौड़ में ब्राज़ील के शहर रियो द जैनेरो से पिछड़ गया।

2020 के ओलंपिक की मेज़बानी के लिए रोम और मैड्रिड ने पहले से ही दावेदारी करने की घोषणा की हुई है। समझा जाता है कि इस्तांबुल और दोहा भी दौड़ में शामिल हो सकते हैं।

Posted By: Inextlive